नानखताई(Nan Khatai recipe in hindi)

Hema Gyanani
Hema Gyanani @cook_29725072
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
  1. 1एक कटोरी मैदा
  2. 1/2 कटोरीबेसन
  3. 1/4 कटोरीसूजी
  4. 1 कटोरीपिसी चीनी
  5. 1 कटोरीरिफाईन्ड या देसी घी
  6. 1/2 चम्मचबेकिन्ग पाउडर
  7. थोडी़ पिसी इलायचीथोडे़ काजू बादाम

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा बेसन सूजी बेकिंग पाउडर को अच्छे से मिला ले उसके बाद मिक्सी के जार मे घी और चीनी को अच्छे से फेंट ले फिर पिसे हूए घी चीनी के मिश्रण मे बेसन सूजी मैदे वाला मिश्रण मिलाकर अच्छे से सान ले उसके बाद उस आटे की छोटी छोटी गोलियां बनाकर ऊनको पेडो़ का आकार देके बीच मे अंगूठे से दबाकर चाकू से + का निशान बना दे फिर उनके ऊपर काजू बादाम काट के लगाले ।

  2. 2

    इडली मेकर मे नमक डालकर उसे 10मिनट तक प्रिहीट करते हैं सांचे को घी लगाके ग्रीस करते हैं और एक एक नानखताई को उसपे रखते हैं इडली मेकर प्रीहीट होने बाद सांचा मेकर मे डाल देते हैं और गैस को धीमी आंच पर करके कम से कम 20 - 25 मिनट तक बैक करे बीच बीच मे हम चैक भी करते रहते हैं कि हमारी नानखताई बनी की नही बनी अगर वो बन जाती है तो उसे निकाल कर 10 मिनट तक उसे ठण्डी होने के लिये रख देते हैं उसके बाद निकालकर उसको सर्व करते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hema Gyanani
Hema Gyanani @cook_29725072
पर

Similar Recipes