मेथी आलू की सूखी सब्जी

Kamal Adwani
Kamal Adwani @cook_29725522
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
3 सर्विंग
  1. 500 ग्रामहरी मेथी
  2. 250 ग्रामआलू
  3. 2बड़े टमाटर कटे हुए
  4. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  5. 2 टेबल स्पूनतेल
  6. 1 चुटकीहींग
  7. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 छोटा चम्मचधनियां पाउडर
  9. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  10. 1/4 छोटा चम्मचसे थोडा कम लाल मिर्च पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    सबसे पहले मेथी को साफ़ करे और कम से तीन चार पानी से अच्छे से धो ले|
    धोने के बाद छलनी में रखे ताकि सारा पानी निकल जाए, आप चाहे तो छलनी को थोडा टेडा भी कर सकती है ताकि सारा पानी निकल जाए|
    आलू छीले और छोटे छोटे टुकड़े करके पानी में डाल दे|
    अब मेथी बारीक़ काट ले|
    अब पैन या कढाई गैस पर रखे और जीरा और हींग डाले और भूने| फिर अदरक-लहसुन पेस्ट भूनें
    अब इसमें धनिया पाउडर, हल्दी और हरी मिर्च डाले और मिलाये|
    अब कटे आलू और नमक डाले और अच्छे से मिलाते हुए भूने और जब सारा मसाला आलू पर अच्छे से लग जाए तब इसमें

  2. 2

    करीबन 2 चमच पानी डाले और ढक्कन लगाकर कम आंच पर रख दे करीबन 5 मिनट के लिए|
    अब आलू गल गये होंगे, इसमें मेथी और जरूरत अनुसार लाल मिर्च और नमक डाले और अच्छे से चलाये और कम आंच पर पकने दे|10 मिनट बाद गैस को बंद कर दें गरम गरम रोटी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kamal Adwani
Kamal Adwani @cook_29725522
पर

Similar Recipes