उपवास की मावा लस्सी (Upvas ki mawa lassi recipe in Hindi)

PV Iyer
PV Iyer @pviyer79
Nagpur

#पूजा
उपवास में कई घन्टे भूखे रहने से काफी कमजोरी लगती है, मगर शाम में पेठ भर खाना भी मुश्किल है।

ये ड्रिंक बहुत सारे डॉय-फ्रूइट्स डालकर, शहद से एवम खजूर से मीठा किया हुआ है (ये शुगर-फ्री है), ये इंस्टेंट एनर्जी देता है और कमज़ोरी को झट से गायब कर, गजब की फुर्ती लाता है।

मावे से बना होने के कारण ये काफी क्रीमी और रिच लगता है।

उपवास की मावा लस्सी (Upvas ki mawa lassi recipe in Hindi)

#पूजा
उपवास में कई घन्टे भूखे रहने से काफी कमजोरी लगती है, मगर शाम में पेठ भर खाना भी मुश्किल है।

ये ड्रिंक बहुत सारे डॉय-फ्रूइट्स डालकर, शहद से एवम खजूर से मीठा किया हुआ है (ये शुगर-फ्री है), ये इंस्टेंट एनर्जी देता है और कमज़ोरी को झट से गायब कर, गजब की फुर्ती लाता है।

मावे से बना होने के कारण ये काफी क्रीमी और रिच लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
5-8 सर्विंग
  1. लस्सी के लिए
  2. 150 ग्रामखोवा/मावा
  3. 2 बड़े चम्मचगुनगुना दूध
  4. 8केसर के धागे
  5. 3 बड़े चम्मच शहद
  6. 1/2 छोटी चम्मच इलाइची पाउडर
  7. 1/2 कपदही
  8. 1/2 कपक्रीम वाला दूध
  9. 15गीले ख़जूर कटे हुए
  10. 2 बड़े चम्मच कटे बादाम
  11. 2 बड़े चम्मच कटे काजू
  12. 2 बड़े चम्मच कटे पिस्ते
  13. 2 बड़े चम्मच कटे हेज़लनट
  14. 2 बड़े चम्मच अखरोट
  15. 2 बड़े चम्मच मिक्स सीड्स (ऑप्शनल)
  16. सजाने के लिए
  17. 2 चम्मचकतरे हुए बादाम और पिस्ते

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सारे ड्राई फ्रूट्स को काटलें।

  2. 2

    खजूर को साफ कर, काटलें।

  3. 3

    खजूर और नट्स मिला लें।

  4. 4

    गुनगुने दूध में मेसर ऐड करें।

  5. 5

    मावा को सकें और केसर वाला दूध ऐड करें।

  6. 6

    गैस से निकाल लें, कुछ देर ठंडा होने दें।

  7. 7

    मिक्सर पॉट में ड्राई फ्रूट्स, शहद, मावा और इलाइची पाउडर एड करें।

  8. 8

    पहले 3 चमच्च दही ऐड कर पीस लें।

  9. 9

    इस तरह, दरदरा पीसने के बाद,

  10. 10

    बची दही और दूध ऐड करें।

  11. 11

    बारीक पीस जाने पर, मिश्रण को फ्रिज में ठंडा करें।

  12. 12

    ऊपर से कतरे हुए पिस्ता बादाम डालकर सजाएँ।

  13. 13

    प्रसाद भगवान को चढ़ाएं, फिर सबमे सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
PV Iyer
PV Iyer @pviyer79
पर
Nagpur
🌾Blogger | Influencer🪧Recipe & Content Creator🥗Featuring Homemade🧁 Recipes👨‍🍳Healthy Baking🥧📩19priya79@gmail.com📋Pviyerskitchen.blogspot.com
और पढ़ें

Similar Recipes