व्रत का आलू बोंडा (vrat ka aloo bonda recipe in hindi)

Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna

#Feast
आज मैं आपके लिए फलाहारी आलू का बोडा बनाने की विधि बता रही हूं आशा करती हूं आपको पसंद आएगी यह आप व्रत में खा सकते हैं।

व्रत का आलू बोंडा (vrat ka aloo bonda recipe in hindi)

#Feast
आज मैं आपके लिए फलाहारी आलू का बोडा बनाने की विधि बता रही हूं आशा करती हूं आपको पसंद आएगी यह आप व्रत में खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4आलू उबले हुए
  2. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  3. स्वाद अनुसार,अदरक का टुकडा कसाहुआ,
  4. आवश्यकतानुसारकटा हुआ हरा धनिया
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 1/2चम्मच काली मिर्च पिसी हुई
  7. 1 कटोरीसिंघाड़े का आटा
  8. 2 कटोरीघी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को हाथ से फोड ले उसमें हरी मिर्च अदरक धनिया नमक को अच्छे से मिला ले|

  2. 2

    एक बर्तन में सिंघाड़े का आटा पानी की सहायता से घोल ले,उसमें नमक काली मिर्च और हरा धनिया डाल ले।

  3. 3

    आलू के गोल गोल लड्डू बना ले। अब उस उनको सिंघाड़े के आटे के घोल में करके डीप फ्राई कर ले। उन्हें बार-बार नहीं पलटना है एक बार एक तरफ से सुनहरा होने पर दूसरी तरफ से हल्के हाथ से पलट दे। गैस को तेज ही रखना।

  4. 4

    जब यह सुनहरे हो जाए तो बाहर नैपकिन पे निकालकर रखले, इस तरह सारे रोल फ्राई कर ले, इन्हें आप चटनी के साथ गरम गरम खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
पर

Similar Recipes