कटहल के शामी कबाब (kathal shami kabab recipe in Hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#AWC #AP4
ये कबाब खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और मुंह में घुल जाने वाले होते हैं

कटहल के शामी कबाब (kathal shami kabab recipe in Hindi)

#AWC #AP4
ये कबाब खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और मुंह में घुल जाने वाले होते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
6 लोग
  1. 500 ग्रामकटहल
  2. 250 ग्रामचना दाल
  3. 2बड़ी इलायची
  4. 2छोटी इलायची
  5. 1/2 टी स्पूनस्याह जीरा
  6. 4लौंग
  7. 6दाने काली मिर्च
  8. 4लाल मिर्च खड़ा
  9. 2तेज पत्ता
  10. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 8पुदीने की पत्तियां
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1 कपऑयल
  17. 5हरी मिर्च बारीक कटी
  18. 1मीडियम साइज़ प्याज़ बारीक कटा
  19. 1प्याज स्लाइस में कटा

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    कटहल को छील ले और छोटे पीस में काट लें, चना दाल भी धूल ले,गैस पर कुकर रखे 1 टेबल स्पून तेल डाले और प्याज़ स्लाइस वाला सभी मसाले,तेज पत्ता खड़ा लाल मिर्च डाल दे और चलाए अब कटहल, चना दाल भी डाल दे और सभी पाउडर मसाले नमक डाल दे और चलाए,पुदीना पत्ती भी तोड़ कर डाले 2 मिनट भुने और जरूरत के हिसाब से पानी डाले कुकर बन्द करे 4 सीटी लगाए गैस बंद करे।

  2. 2

    अब इसे ठंडा करे और जार में डाल कर पीस ले पानी बिलकुल ही नही डाले,पेस्ट तैयार हो जाय तब इसमें बारीक कटा प्याज़ और हरी मिर्च मिक्स करे और हाथो पर ऑयल लगा कर इसे कबाब का शेप दे कर टिक्की बनाए।

  3. 3

    गैस पर तवा रखे ऑयल डाले और अच्छे से गर्म करे अब सभी कबाब को डाल कर सेके उलट पलट करे हुए इसे क्रिस्पी होने तक शैलो फ्राई करे।

  4. 4

    इसी तरह सारे कबाब बनाए और चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes