सोया पुलाव (Soya pulao recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372

#mic
#week3
खिले-खिले से सोया पुलाव बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। इसे बनाने में भी आसान होता है।

सोया पुलाव (Soya pulao recipe in Hindi)

#mic
#week3
खिले-खिले से सोया पुलाव बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। इसे बनाने में भी आसान होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३५ मिनट
३ लोग
  1. 2गिलास चावल
  2. 1 कटोरीसोया बड़ी
  3. 4प्याज
  4. 2टमाटर
  5. 8,9लहसुन की कलियां
  6. 1 इंचअदरक
  7. 3,4तेज पत्ता
  8. 7,8काली मिर्च दाने
  9. 5लौंग
  10. 1बड़ीइलायची
  11. 1 चम्मचजीरा
  12. 1/2 चम्मचहल्दी
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  16. 1 चम्मचतेल(सोया, प्याज तलने के लिए)
  17. 3 चम्मचघी
  18. स्वादानुसारनमक
  19. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती
  20. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

३५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सोया बड़ी को गुनगुने पानी में ५ मिनट भिगो दें, चावल को एक गहरे बर्तन में पानी उबलने देंगे फिर चावल को अधपका पकने दें फिर एक जालीदार बर्तन में निकाल लेंगे।

  2. 2

    सोया बड़ी को पानी निचोड़ लें फिर एक कड़ाही में तेल गरम कर भुन लेंगे, २ प्याज़ को भी काट कर भुन कर प्लेट में निकाल लेंगे।

  3. 3

    उसी कड़ाही में घी गर्म करें उसमें जीरा, तेज पत्ता, लौंग, काली मिर्च, कड़े मसाले डालकर भून लेंगे,प्याज, अदरक लहसुन का पेस्ट डालेंगे और अच्छे से भुन लेंगे भुन जाए कटे टमाटर नमक मिलाकर ढककर पकने देंगे। सूखे मसाले डालकर भून लेंगे। फिर भुने सोया बड़ी को भी डालेंगे ५ मिनट तक भुन जाए चावल डाल देंगे आधा गिलास पानी ऊपर से डाल कर मिला ले।

  4. 4

    २,३ मिनट बाद ऊपर से भुने प्याज़ डाल देंगे।१० मिनट धीमी आंच में ढक कर पकने दें।

  5. 5

    तय समय में ढक्कन खोल लेंगे ऊपर से २ छोटे चम्मच घी डाल देंगे कटे धनिया पत्ती डाल दें ।

  6. 6

    गैस बंद कर दें।

  7. 7

    एक बाउल में निकाल लेंगे।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes