बेसन और आटे की खस्ता मठरी (Crispy Mathri of ग्राम flour and flour)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#DD
खास्तेदार यह मठरी मैदे के स्थान पर बेसन और गेहूँ के आटे से बनी है इसलिए यह नुकसान भी नहीं करती. इस तरह की मठरी प्राय : तीज त्योहार पर बनायी जाती है. इसे बायने के लिए भी बनाया जाता है. घर में उपलब्ध सामानों से यह आसानी से तैयार हो जाती है. तो चलिए बनाते हैं बेसन और आटे की खस्ता मठरी !

बेसन और आटे की खस्ता मठरी (Crispy Mathri of ग्राम flour and flour)

#DD
खास्तेदार यह मठरी मैदे के स्थान पर बेसन और गेहूँ के आटे से बनी है इसलिए यह नुकसान भी नहीं करती. इस तरह की मठरी प्राय : तीज त्योहार पर बनायी जाती है. इसे बायने के लिए भी बनाया जाता है. घर में उपलब्ध सामानों से यह आसानी से तैयार हो जाती है. तो चलिए बनाते हैं बेसन और आटे की खस्ता मठरी !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबेसन
  2. 3/4 कपगेहूँ का आटा
  3. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1/2 छोटा चम्मचअजवाइन (मात्रा बढ़ा सकते हैं)
  5. 3 चम्मचकुकिंग ऑयल (मोयन के लिए)
  6. जरुरत अनुसार कुकिंग ऑयल (मठरियो को तलने के लिए)
  7. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    किसी बड़े बर्तन में बेसन, गेहूँ का आटा निकाल लें फिर उसमें स्वाद के अनुसार नमक, हल्दी पाउडर और मोयन के लिए ऑयल डालकर सेमी सॉफ्ट डो (आटा) लगा लेंगे. डो को 20 मिनट रेस्ट के लिए ढक कर रख देंगे.

  2. 2

    तय समय के बाद आटे को पुनः चिकना कर लेंगे फिर उसके पेड़े बना लेंगे

  3. 3

    पेड़े को बेलन की सहायता से गोल -गोल बेल लेंगे.

  4. 4

    अब फोर्क / कांटे की सहायता से मठरियों में छेद कर लेंगे. ऐसा करने से मठरिया फूलती नहीं है.

  5. 5

    अब कढ़ाई में कुकिंग ऑयल गर्म करेंगे फिर मीडियम टू लो आंच पर मठरियों को तल लेंगे.

  6. 6

    इसी तरह बाकी मठरियों को भी तलकर निकाल लेंगे.

  7. 7

    ठंडा होने पर एयरटाइट डिब्बे में भरकर रख देंगे.

  8. 8

    ये मठरिया तीज त्योहार पर बनाई जाती है. आप इन्हें चाय के साथ भी सर्वे कर सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes