शाही मैंगो मलाई सैंडविच(shahi Mango Malai Sandwich recipe in hindi)

Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152

#sh
#ma

जोधपुर, राजस्थान, भारत

हैप्पी मदर्स डे।आज मैंने अपने बच्चों के लिए ठंडा ठंडा कूल नाश्ता बनाया।जो अक्सर मेरी मम्मी भी हमें बना कर खिलाती थी।मम्मी की पाककला से ही मुझे भी प्रेरणा मिलती है।मैंने मम्मी की रेसिपी से ही यह खट्टा, मीठा और चटपटा सैंडविच बनाया। सभी ने शौक से खाया।आप भी जरूर बना कर खाये व खिलाएं।इन दिनों आम की आवक खूब होती है मैंने आम से ही सैंडविच बनाया है।

शाही मैंगो मलाई सैंडविच(shahi Mango Malai Sandwich recipe in hindi)

#sh
#ma

जोधपुर, राजस्थान, भारत

हैप्पी मदर्स डे।आज मैंने अपने बच्चों के लिए ठंडा ठंडा कूल नाश्ता बनाया।जो अक्सर मेरी मम्मी भी हमें बना कर खिलाती थी।मम्मी की पाककला से ही मुझे भी प्रेरणा मिलती है।मैंने मम्मी की रेसिपी से ही यह खट्टा, मीठा और चटपटा सैंडविच बनाया। सभी ने शौक से खाया।आप भी जरूर बना कर खाये व खिलाएं।इन दिनों आम की आवक खूब होती है मैंने आम से ही सैंडविच बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2लोग
  1. 1आम
  2. 1/4बाउल मलाई
  3. 4ब्रेड स्लाइस
  4. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  6. 1 चम्मचकेसर इलायची सिरप
  7. 2 चम्मचकाजू,बादाम फ्लेक्स

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आम को धो कर छिल लें।आम की दोनों तरफ से दो मोटी स्लाइस (फांके) काट लें।बाकी बचे आम को मसाला कर पल्प बना लें।मलाई को भी फेंट लें।

  2. 2

    आम के गुदे में केसर इलायची सिरप डाले।मलाई में काली मिर्च पाउडर व चाट मसाला मिला लें।

  3. 3

    दोनों को मिला कर एकसार कर लें

  4. 4

    काजू बादाम फ्लेक्स व ब्रेड (डबलरोटी) लें।

  5. 5

    चारों स्लाइस पर आम मलाई का बनाया मिश्रण लगाएं।दो स्लाइस पर मेवा फ्लेक्स डालें और दो स्लाइस पर आम की मोटी फांकें रखें।अब इनको एक पर दूसरी रख कर सैंडविच बना लें।बीच से काटे।

  6. 6

    इन्हें कुछ देर फ्रीज में सेट होने रखें।लीजिये तैयार है ठंडा ठंडा स्वादिष्ट खट्टा मीठा, चटपटा सैंडविच।बहुत मजेदार बना है।आप भी खाये और खिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152
पर

Similar Recipes