मलाई सैंडविच (malai sandwich)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#ga24
#chena

बंगाली मिठाई मलाई सैंडविच .आज मैंने घर पर ही बनाया है..

मलाई सैंडविच (malai sandwich)

#ga24
#chena

बंगाली मिठाई मलाई सैंडविच .आज मैंने घर पर ही बनाया है..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 servings
  1. 1/2ली दूध
  2. 1नींबू का रस
  3. चाशनी के लिए
  4. 2कप चीनी
  5. 3कप पानी
  6. 1/2चम्मच एलियाची पाउडर
  7. 1-2बूँदकेवड़ा एसेंस
  8. भरवान के लिए
  9. 50ग्राम मावो
  10. 11/2चम्मच गुलाब सिरप
  11. 5-6पिस्ता का भुक्खा
  12. 2चम्मच चीनी पाउडर
  13. 2से 3 केसर का दूध
  14. चेरी से गार्निश करें

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    दूध को गैस पर गर्म करके बताएं।गर्म होने पर नींबूका रस थोड़ी दाल के दूध का तथ्य दे। गैस बंद कर ले

  2. 2

    अब कपडे में दाल के दूध को अलग कर दे.पानी धो ले..अब फोटो ने देखे अनुसर रख के छैना बना ले

  3. 3

    अब चेना बन गया है।

  4. 4

    अब चीन को हाथ से मसलें.अब 10 मिनट तक मसलने के बाद उसके स्क्वेर शेप बना ले जैसे फोटो में देखा है

  5. 5

    एक पैन में सेकर और पानी के टुकड़े चाशनी बना ले. अब चबाने के टुकड़े डाल दे. 10 मिनट तक सुपरमार्केट रख के पकाये.अब निकल कर ठंडा करे.

  6. 6

    एक कटोरी में मावा, पिस्ते का भूखा, गुलाब का शरबत, इलाइची पाउडर, चीनी पाउडर नारियल मिलायें.अब सैंडविच के 2 टुकड़े कर के फिलिंग भरे.

  7. 7

    अब मलाई अरमान अलबेरा तैयार है चेरी से गार्निश करें

  8. 8

    नोट- आपके सैंडविच पटले हो तो 2 सैंडविच के बीच में फिलिंग भरे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes