लौकी के कोफ्ते (Lauki ke kofte recipe in Hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
5 लोग
  1. (कोफ्तो के लिए)
  2. 1लौकी कद्दूकस की हुई
  3. 1.1/2 कटोरी बेसन
  4. 1/2 चम्मचअजवाइन
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  8. (ग्रेवी के लिए)
  9. 5प्याज
  10. 4टमाटर
  11. 4हरी मिर्च
  12. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. चुटकीभर हींग
  15. 4लोंग
  16. आवश्यकतानुसार तेल
  17. 1 चम्मचनमक
  18. 1 चम्मचहल्दी
  19. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  20. 1 चम्मचगरम मसाला
  21. 1 चम्मचचिकन मसाला
  22. 2 चम्मच तेलतड़के के लिए

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    कोफ्ते बनाने के लिए कद्दूकस करी हुई लौकी में बेसन मिलाएंगे और उसमें नमक अजवाइन और लाल मिर्च पाउडर मिलेंगे और उसे आवश्यकतानुसार पानी से फैंटते हुए एक बैटर तैयार करेंगे और गर्म तेल में कोफ्ते निकाल लेंगे

  2. 2

    तड़के के लिए एक कढ़ाई में दो चम्मच तेल लेंगे और उसमें हींग जीरा और लॉन्ग डालेंगे जब जीरा पटक जाएगा तब उसमें प्याज टमाटर हरी मिर्च अदरक लहसुन को मिक्सी में पीसकर मसाला तैयार करेंगे

  3. 3

    मसाले मैं नमक मिर्च हल्दी धनिया पाउडर गरम मसाला पाउडर चिकन मसाला मिलाते हुए उसको लगातार चलाते हुए इतना भूनेंगे जब उसमें से तेल ऊपर आने लगे तब उसमें दो गिलास पानी डालेंगे जब पानी मे अच्छी तरह उबाल आ जाए तब उसमें लौकी के कोफ्ते डालेंगे

  4. 4

    10 मिनट ढककर पकाएंगे लीजिए गरमा गरम लौकी के कोफ्ते तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes