दाल वड़ा(daal vada recipe in hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#sh #kmt दाल बड़ा वैसे तो साउथ इंडियन दिश है लेकिन यह आजकल ज्यादातर लोगो को पसन्द आने लगी है । और सभी अपने अपने तरीके से बनाते हैं। चलिये मैं भी अपना तरीका आपके साथ शेयर करती हूँ। यह एक हैल्दी स्नैक्स है जो कभी भी खाया जा सकता है।

दाल वड़ा(daal vada recipe in hindi)

#sh #kmt दाल बड़ा वैसे तो साउथ इंडियन दिश है लेकिन यह आजकल ज्यादातर लोगो को पसन्द आने लगी है । और सभी अपने अपने तरीके से बनाते हैं। चलिये मैं भी अपना तरीका आपके साथ शेयर करती हूँ। यह एक हैल्दी स्नैक्स है जो कभी भी खाया जा सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
चार
  1. 1/4 कपउड़द दाल
  2. 1 कपचना दाल
  3. 1बड़ी प्याज़ बारीक कटी
  4. 1 छोटी चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 1 छोटी चम्मचहरी मिर्च धनिया पत्ती का पेस्ट
  6. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  7. 4,5करी पत्ता
  8. नमक स्वादानुसार
  9. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. तेल बड़े तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दोनों दालों को अच्छे से धो कर चार-पांच घंटे के लिए भिगो कर रख देंगे ।फिर उसको अच्छे से धो लेंगे और उसका पानी निकाल देगें ।और मिक्सी के जार में डालकर दरदरा पीस लेंगे ।

  2. 2

    अब पिसी हुई दाल में बारीक कटी हुई प्याज़ धनिया पत्ती हरी मिर्च अदरक लहसुन का पेस्ट गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर,करी पत्ती तोड़कर और नमक डालकर अच्छे से मिला लेंगे ।

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करेंगे जब तेल गर्म हो जाएगा तब उसकी आंच को मीडियम कर लेंगे और दाल थोड़ा सा लेकर हथेली से दबाकर उसके बड़े बनाकर तैयार कर लेंगे और उसे सुनहरा होने तक तल लेंगे
    हमारे गरम-गरम मिक्स दाल बड़े तैयार हैं इसे साॅस हरी चटनी या नारियल की चटनी के साथ परोसेंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes