गुदे ओर कैरी का आचार(gude aur keri ka achar recipe in hindi)

Varsha Bharadva
Varsha Bharadva @Varshakirasoi
जामनगर गुजरात

इस आम के सिजन में आम मे से आचार बनाया है आम के साथ गुदा का आचार बढीया बनता है.यह रेसिपी से बहुत ही स्वादिष्ट बना है इस आचार को 6 महिने तक स्टोर कर शकते है

गुदे ओर कैरी का आचार(gude aur keri ka achar recipe in hindi)

इस आम के सिजन में आम मे से आचार बनाया है आम के साथ गुदा का आचार बढीया बनता है.यह रेसिपी से बहुत ही स्वादिष्ट बना है इस आचार को 6 महिने तक स्टोर कर शकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोगुदा (लसुडा)
  2. 1/2कीलो कच्चे आम के टुकड़े
  3. मसाले के लिए
  4. 150 ग्रामराइ कुरीया
  5. 100 ग्राममेथी कुरीया
  6. निमक स्वाद अनुसार
  7. 2बड़े चमच लाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चमचकाश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चमचहल्दीपाउडर
  10. 1 चमचहींग
  11. तेल आवश्यकता अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले गुदा को अच्छे से धो दिजिए. गुदा में से बीज निकाल दिजिए.ओर गुदे में निमक डाल के गुदा में से उगली की मदद से उस का चिकनापन बहार निकाल दिजिए. जिस से गुदा बिगडता नहीं है (चित्र के अनुसार)

  2. 2

    एक पेन में 4 कप तेल गरम करे.ओर एक बाउल मे राइ कुरीया, मेथी कुरीया, निमक स्वाद अनुसार हल्दीपाउडर हींग मसाले लिजीए. इस मे 1 से 1/2 कप जितना गरम तेल डाले. कशमीरी मिर्च पाउडर ओर तीखी मिर्च पाउडर को मसाला ठडा होने के बाद डाले. इसे अच्छे से मिलाकर.गुदा में भर दिजिए.

  3. 3

    कैरी के टुकड़े में आवश्यकता अनुसार निमक ओर हल्दीपाउडर डाल के अच्छे से मिलाकर 8 से 10 धनटे के लिए रखे. बीच में हीलाते रहीये. एक कोटन के कपड़े पे कैरी के टुकड़े को 8 धनटे के लिए सूखा दिजिए.(चित्र के अनुसार)

  4. 4

    मसाले में कैरी के टुकड़े को मिला दिजिए.एक काच के जार में गुदा ओर कैरी को अच्छे से भर दिजिए उपर से तेल को ठडा कर के उपर तक डाल दिजिए.

  5. 5

    इस आचार को 8 दिन के बाद खा शकते है पराठा, थेपला, के साथ भी र्सव करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Varsha Bharadva
Varsha Bharadva @Varshakirasoi
पर
जामनगर गुजरात
without onion garlic cooking 👩‍🍳
और पढ़ें

Similar Recipes