मूंग दाल (moong dal recipe in hindi)

Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981

#box#b
#दाल
# हरी मिर्च
आज हम बनाएंगे छिलके वाली मूंग की दाल यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है सुपाच्य भोजन है

मूंग दाल (moong dal recipe in hindi)

#box#b
#दाल
# हरी मिर्च
आज हम बनाएंगे छिलके वाली मूंग की दाल यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है सुपाच्य भोजन है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
चार लोग
  1. ढाई सौ ग्राम छिलके वाली दाल
  2. 2बड़े टमाटर
  3. 4हरी मिर्च
  4. 1 टुकड़ाअदरक
  5. आधी चम्मच जीरा
  6. 1 चुटकीकी हींग
  7. 1 चम्मचहल्दी
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचगरममसाला
  10. आधी चम्मच कश्मीरी मिर्च
  11. आधी चम्मच लाल मिर्च
  12. नमक स्वाद अनुसार
  13. 4 चम्मचदेसी घी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    दाल को साफ करके पानी में तीन से चार बार धुले

  2. 2

    गैस पर कुकर रखे और दो गिलास पानी डालें फिर दाल नमक हल्दी डालकर ढक्कन बंद कर दें और दो सीटी आने के बाद में गैस बंद करें सीटी निकलने के बाद में कुकर का ढक्कन खोल दे

  3. 3

    टमाटर को कद्दूकस करें हरी मिर्च बारीक काटें अदरक को कद्दूकस करें

  4. 4

    गैस पर कढ़ाई गर्म होने रखें उसमें घी डालें जब घी गरम हो जाए तो हींग जीरा डालकर 2 सेकंड भूने फिर हरी मिर्च कश्मीरी लाल मिर्च अदरक डालें और चलाते हुए टमाटर को भी डाल दें लगातार चलाते हुए टमाटर को भूने लाल मिर्च धनिया पाउडर भी डाल दें जब टमाटरभून जाए

  5. 5

    तब दाल डाल दे और खोला आने दे फिर उसमें गरम मसाला डालें दो खोला आने के बाद में गैस बंद कर दें हमारी दाल बनकर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981
पर
आई लव कुकिंग खाना बनाना मेरा पैशन है
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes