सूजी के गोलगप्पे (suji ke golgappe recipe in Hindi)

Keerti Agarwal
Keerti Agarwal @cookwith_keerti
hanumangarh,Rajasthan
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2-3 लोग
  1. 1 कटोरीसूजी
  2. 2 बड़े चम्मचतेल
  3. जरूरत अनुसारपानी
  4. 1/2 चम्मचसोडा
  5. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    एक बर्तन में सूजी ले इसमें सोडा डाल कर अच्छे से मिक्स करे,अब इसमें 2 चम्मच तेल को गर्म करके डाले और चम्मच से मिक्स करते हुए गुनगुने पानी से आटा लगाना है। आटा मुलायम ही लगना है सूजी बाद में फूलेगी तब आटा सेट हो जायेगा।

  2. 2

    अब आटे को 20 से 25 मिनिट सेट होने दे। फिर आते की छोटी छोटी लोई तोड़ कर एक करके पूरी बनाते हुए तेज आंच पर फ्राई करे।

  3. 3

    एक बार पूरी फूल जाए तो दोनो तरफ से अच्छे से फ्राई करे धीमी आंच पर करारी होने तक। ऐसे ही सारी पूरी बना ले और खट्टे मीठे पानी के साथ खाए या दही और सोंठ के साथ चाट बनाकर खाए। धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Keerti Agarwal
Keerti Agarwal @cookwith_keerti
पर
hanumangarh,Rajasthan
खाना बनाना तो एक बेहतरीन कला है जो लगातार परिश्रम करने से सीखी जा सकता है,और मैंने कुछ कुछ सीखी है और और बहुत कुछ सीखना बाकी है। कोशिश जारी है। I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes