आलू सेव भुजिया (Aloo Sev Bhujiya recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#sh
#fav
हल्दीराम आलू भुजिया जैसा ही टेस्टी आलू सेव भुजिया है. केवल मैने इसे कम तीखा बनाया है. मेरी बेटी को बचपन से ही यह बहुत अच्छा लगता है.

आलू सेव भुजिया (Aloo Sev Bhujiya recipe in hindi)

#sh
#fav
हल्दीराम आलू भुजिया जैसा ही टेस्टी आलू सेव भुजिया है. केवल मैने इसे कम तीखा बनाया है. मेरी बेटी को बचपन से ही यह बहुत अच्छा लगता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 छोटा डब्बा
  1. 6मिडियम साइज उबला आलू
  2. 2& 1/2 कप बेसन
  3. 1/2 टी स्पूनपुदीना पाउडर
  4. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  5. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  6. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  7. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  8. 2चुटकीहींग
  9. 1/4 टी स्पूनसौंठ पाउडर
  10. 1/4 टी स्पूनकाला नमक
  11. 1/2 टी स्पूनचाट मसाला
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 टी स्पूनया स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
  14. आवश्यकतानुसार बेसन मे डालने और तलने के लिए तेल
  15. तलने के बाद डालने के लिए मसाला
  16. स्वादानुसारचाट मसाला
  17. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को उबाल कर ठंडा कर ले. यदि सफेद आलू यूज कर रही है तो आलू नार्मल टेम्परेचर मे आने के बाद फ्रिज में डाल कर ठंडा कर ले क्योंकि सफेद आलू मे चिपचिपाहट होती है. आलू को घिस ले. आलू और बेसन मे नमक, सभी मसाले और एक चम्मच तेल डालकर डालकर मिक्स करें.

  2. 2

    फिर जरूरत के अनुसार तेल डालकर डोह बना ले. पानी नही डालना है. आलू की साइज मे अन्तर होने की वजह से हो सकता है कि और बेसन डालने की जरूरत पड़े. यदि जरूरत न पड़े तो और बेसन नही डाले. बेसन को ढक कर 10 मिनट के लिए रख दे. उसके बाद सेव बनाने वाली मशीन ले उसके अन्दर की तरफ और सेव बनाने की बीच साइज वाली जाली को तेल लगाकर चिकना कर ले. उसके अन्दर बेसन का डोह डालकर बन्द कर दे. कड़ाही में आधी कड़ाही तेल मिडियम गर्म करें.

  3. 3

    आँच धीमी करे. हाथ में मशीन ले कर उसे घुमाते हुँए तेल मे सेव तलने के लिए डाल दें. हाथ को कड़ाही के ऊपर ले जा कर हाथ को घुमाते हुँए मशीन से सेव निकालना है. जितना आपकी कड़ाही में आएँ उतना ही तलने डाले. जब नीचे की तरफ हल्का लाल हो जाएँ तो उसे पलट दे. जब दोनों तरफ हल्का लाल हो जाएँ तो झझंरा मे उठा कर थोड़ी देर उसका तेल निकलने दे और फिर पेपर किचन टाँवेल बिछे प्लेट के ऊपर उसे रख दे. इसी तरह सभी को तल ले. मशीन में बेसन का डोह खत्म हो जाएँ तो फिर से डाल दे.

  4. 4

    जब तलना खत्म हो जाएँ तो लास्ट मे जो तला है उसे अलग रख कर बाकी सभी को छोटे टुकड़े मे तोड़ दे फिर लास्ट वाला भी तोड़ ले. उसमें स्वादानुसार चाट मसाला और मिर्च पाउडर मिक्स कर दे. एक बार टेस्ट जरूर करें कि ऊपर से डले दोनों मसाले सही डले है कि नही. अपने बच्चों के स्वादानुसार उसे तीखा रखे. उसे ठंडा होने के लिए रख दे और जब ठंडा हो जाएँ तो उसे डब्बा मे भर दे. शाम या दिन की छोटी छोटी भूख मे निकाल कर खाने दे.

  5. 5

    #नोट -- आलू भुजिया बनने के बाद चाट मसाला और मिर्च पाउडर डालना जरूरी है इससे इसका टेस्ट बहुत अच्छा आता है. बेसन मे पुदीना पाउडर अच्छे टेस्ट के लिए डालना जरूरी है, माक्रेट मे रेडीमेड पुदीना पाउडर मिलता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes