ऑयल फ्री पोहा (oil free poha recipe in Hindi)

kavita meena
kavita meena @kavitameena_0411
शेयर कीजिए

सामग्री

12 मिनट
2 जन
  1. 1 कटोरीपोहा
  2. 1प्याज़
  3. 1टमाटर
  4. 2-3हरी मिर्च
  5. आवश्यकतानुसारहरा धनिया
  6. 1/4 चम्मचजीरा-वन पाउडर
  7. आवश्यकतानुसार नींबूका रस
  8. 1/2 चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

12 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम प पोहा को पानी से धो कर उसका पानी निकाल लेंगे और इसमें हल्दी, चीनी और नमक डालकर मिक्स कर देंगे।

  2. 2

    इसके बाद हम सारी सब्जियों को बारीक काट लेंगे। फिर इन पोहा को 10 मिनट के लिए भाप में ढक कर पका लेंगे।

  3. 3

    इसके बाद पोहा में प्याज, टमाटर,हरी मिर्च,जीरा-वन पाउडर, हरा धनिया और नींबू का रस डालकर गरमागरम सर्व कर देंगे।

  4. 4

    तो तैयार है हमारे oil-free पोहा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita meena
kavita meena @kavitameena_0411
पर

कमैंट्स

Similar Recipes