शाही घीया के कोफ्ते(ghiya k kofte recipe in hindi)

Shilpa garg
Shilpa garg @Anshishilpa

शाही घीया के कोफ्ते(ghiya k kofte recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 सर्विंग
  1. 3सौ ग्राम घीया
  2. 1आलू उबला हुआ
  3. 1 कटोरीबेसन
  4. 1प्याज
  5. 2बड़े टमाटर
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1 कटोरीमलाई
  8. 1 टेबलस्पूनरिफाइंड
  9. 1 चुटकीहींग
  10. 1 टीस्पूनजीरा
  11. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 टीस्पूनचना मसाला
  13. 2 टीस्पूनधनिया पाउडर
  14. 1 टी स्पूनहल्दी
  15. नमक स्वाद अनुसार
  16. आवश्यकतानुसार हरा धनिया सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम कोफ्ते बनाने के लिए घीया और आलू को कद्दूकस करेंगे फिर उसमें बेसन मिलाएंगे और नमक आधा चम्मच लाल मिर्च आधा चम्मच धनिया मिलाकर आटा तैयार कर लेंगे फिर उनसे छोटे छोटे गोल बोल बनाएंगे और इन बोलस को डीप फ्राई करके कोफ्ते तैयार करेंगे

  2. 2

    अब हम ग्रेवी के लिए प्याज़ टमाटर हरी मिर्ची मिक्सी में पीसकर प्यूरी तैयार कर लेंगे

  3. 3

    अब कढ़ाई लेगे इसमें रिफाइंड ऑयल डालेंगे ओयल गर्म होने पर हींग और जीरा डालेंगे फिर प्यूरी डाल देंगे और तेल छोड़ने तक पक्का आएंगे और सब मसाले डाल देंगे

  4. 4

    अब कढ़ाई में एक गिलास पानी व कोफ्ते डाल देंगे 10 मिनट तक ढक के पकाएंगे

  5. 5

    फिर इसमें एक कटोरी मलाई डाल देंगे और हरा धनिया डाल देंगे और 2 मिनट तक पक्का आएंगे और गैस बंद कर देंगे

  6. 6

    और 15 मिनट के लिए सीजने के लिए रख देंगे हमारी सब्जी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shilpa garg
Shilpa garg @Anshishilpa
पर

कमैंट्स

Similar Recipes