घीया/ कद्दू के कोफ्ते (Ghia / kaddu ke kofte recipe in Hindi)

Usha Narula
Usha Narula @cook_26077676

घीया/ कद्दू के कोफ्ते (Ghia / kaddu ke kofte recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 छोटाघीया
  2. 4 चम्मचबेसन
  3. 1/2 चम्मचनमक
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचअमचूर
  6. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  7. ग्रेवी के लिए सामग्री
  8. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  9. 2टमाटर पिसे हुए
  10. 2,3 चम्मचतेल
  11. स्वादानुसार नमक
  12. 1/2चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. 1चम्मच हल्दी
  14. 1/2चम्मच धनिया पाउडर
  15. 1/2चम्मच गर्म मसाला पाउडर
  16. थोड़ा सा हरा धनिया सजाने

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    घीये को धो कर छील ले,अब इस को घीया कस से कस कर इसका पानी निचोड़ ले

  2. 2

    अब इसमें बेसन और मसाले मिला कर गोल गोल कोफ्ते बना कर गर्म तेल में तल ले,अब दूसरी कडाही में थोड़ा तेल डाल कर उसमें बारीक कटा प्याज़ डाल कर भून ले,अब पिसे टमाटर डाल कर उसमें सारे मसाले डाल कर भून ले जब तक तेल अलग न हो जाये अब इसमें थोड़ा सा पानी डाल कर उबाल ले,अच्छी तरह उबलने के बाद तले हुये कोफ्ते डाल कर उबाल ले

  3. 3

    अब इसमें गर्म मसाला पाउडर डाल कर मिलाऐ ऊपर से हरा धनिया डाल कर सजाए

  4. 4

    गर्म गर्म सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Usha Narula
Usha Narula @cook_26077676
पर

Similar Recipes