वंडर ड्रिंक(wonder drink recipe in hindi)

Parul
Parul @parulgarg

#cwag
जैसा इस ड्रिंक का नाम है वैसा ही इसका काम है। यह बहुत टेस्टी होने के साथ-साथ वजन कम करने में भी एक आश्चर्यजनक फायदा देती है

वंडर ड्रिंक(wonder drink recipe in hindi)

#cwag
जैसा इस ड्रिंक का नाम है वैसा ही इसका काम है। यह बहुत टेस्टी होने के साथ-साथ वजन कम करने में भी एक आश्चर्यजनक फायदा देती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
दो लोग
  1. 2 बड़े चम्मचसाबुत धनिया
  2. 2 बड़े चम्मचसाबुत सौंफ
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. 1 छोटी चम्मचअजवाइन
  5. नमक स्वाद अनुसार
  6. काली मिर्च स्वादानुसार
  7. आधे नींबू का रस
  8. 1 चम्मचशहद

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आप सभी चीजें सौंफ,अजवाइन,जीरा और साबुत धनिया को धीमी आंच पर कढ़ाई में हल्का-हल्का भून लें।

  2. 2

    कुछ ठंडा होने के बाद इन सब को मिक्सी में दरदरा पीस लें

  3. 3

    एक गिलास पानी में इस चूर्ण की एक चम्मच डालकर मिला लें ।अपने स्वाद अनुसार नमक और काली मिर्च भी मिला लें। इसमें आधे नींबू का रस और एक चम्मच शहद भी मिला ले। आप इस मिश्रण को सूखे डिब्बे में स्टोर करके काफी दिनों तक रख सकते हैं यह मिश्रण जल्दी से खराब नहीं होता।

  4. 4

    आप इसे सुबह खाली पेट पिए या शाम को खाना खाने के बाद भी दोनों ही तरह यह बहुत फायदेमंद है यह न केवल इतनी स्वादिष्ट होती है बल्कि यह वजन कम करने में भी आश्चर्यजनक रूप से फायदा करती है तभी इसका नाम मैंने वंडर ड्रिंक रखा है। यह एक अजूबे की तरह ही है जो आपका वजन बिना किसी एक्सरसाइज और कोई डाइटिंग के इतनी जल्दी कम कर देती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul
Parul @parulgarg
पर

कमैंट्स

Parul
Parul @parulgarg
इसे आप ट्रार्ई करें जरुर फायदा होगा।

Similar Recipes