मुगलई नवाबी पनीर (Mughlai Nawabi paneer recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#box #d #paneer #pyaj
मुगलई नवाबी पनीर का स्वाद सबसे अलग होता है. यह काजू और बादाम की रिच ग्रेवी में पकाई जाती है और इसकी ग्रेवी में सामान्यतया पानी का प्रयोग नहीं किया जाता है.इसे आप रोटी, पूरी ,नॉन या पराठे के साथ सर्व कर सकते हैं.
यह रेसिपी अपने क्रीमी स्वाद और व्हाइट ग्रेवी के लिए जानी जाती है मुगलई व्यंजन की यह सबसे आसान और मशहूर करी रेसिपी है आइए बनाते हैं ...मुगलई नवाबी पनीर |

मुगलई नवाबी पनीर (Mughlai Nawabi paneer recipe in Hindi)

#box #d #paneer #pyaj
मुगलई नवाबी पनीर का स्वाद सबसे अलग होता है. यह काजू और बादाम की रिच ग्रेवी में पकाई जाती है और इसकी ग्रेवी में सामान्यतया पानी का प्रयोग नहीं किया जाता है.इसे आप रोटी, पूरी ,नॉन या पराठे के साथ सर्व कर सकते हैं.
यह रेसिपी अपने क्रीमी स्वाद और व्हाइट ग्रेवी के लिए जानी जाती है मुगलई व्यंजन की यह सबसे आसान और मशहूर करी रेसिपी है आइए बनाते हैं ...मुगलई नवाबी पनीर |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर (चौकोर शेप में कटा हुआ)
  2. 1प्याज (कद्दूकस किया हुआ)
  3. 10काजू
  4. 7-8बादाम
  5. 2 चम्मचखसखस (30 मिनट पहले पानी में भिगो कर रखें)
  6. 3 चम्मचदही
  7. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  8. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 2छोटी इलायची
  11. 1 टुकड़ादालचीनी
  12. 1 टी स्पूनकसूरी मेथी
  13. 1 कपदूध
  14. 2-3 चम्मचबटर
  15. 2 टी स्पूनक्रीम
  16. 1/2 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स (ऐच्छिक)
  17. स्वादानुसारनमक
  18. आवश्यकता अनुसार हरी धनिया की पत्ती

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मुगलई नवाबी पनीर बनाने की सभी सामग्री को निकाल लीजिए और पनीर को चौकोर शेप में काट लीजिए. प्याज, अदरक और लहसुन, दालचीनी का पेस्ट बना लीजिए. खसखस,काजू,बादाम को 30 मिनट पहले पानी में भिगोकर रखिए. तय समय के बाद उसको महीन पीसकर पेस्ट बना लीजिए|

  2. 2

    कढ़ाई में बटर डालकर गर्म कीजिए फिर उसमें हींग, जीरा,छोटी इलायची और लौंग डालिए. कुछ सेकेन्ड बाद प्याज़ अदरक और लहसुन वाला पेस्ट डालकर भुनिए मध्यम आंच पर इसे तब तक भुनिये जब तक कि किनारों से तेल सा अलग ना नजर आने लगे|

  3. 3

    अब आंच धीमी कर दही डालें और करी को हिलाते रहें और
    तब तक पकाएं जब तक साइड से तेल अलग ना नजर आने लगे अब 2 टेबलस्पून क्रीम, 1कप दूध डालें और करी की कंसिस्टेंसी के मुताबिक घुमाते रहें. आवश्यकता पड़ने पर दूध और भी मिला सकते हैं.इसी समय नमक और कालीमिर्च पाउडर भी डाले और अच्छे से मिक्स कर लें|

  4. 4

    अब इसमें पनीर के टुकड़े डालें और अच्छे से मिक्स करें. कढ़ाई को ढक दें और 5 मिनट तक पकने दें जब तक कि फ्लेवर पूरी तरह एब्जॉर्व नहीं हो जाता. अब कसूरी मेथी और चिली फ्लेक्स डालें और एक बार पुनः कवर करके 2 मिनट और पकाएं|

  5. 5

    अब हरी धनिया की पत्ती को करी पर स्प्रिंकल करें और गैस ऑफ कर दे|

  6. 6

    मुगलई नवाबी पनीर रेडी है इसे गर्म - गर्म ही सर्व करें |

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes