वड़ापाव(vadapav recipe in hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

बच्चे और बड़े सबके पसंदीदा वड़ा पाव
#cwag

वड़ापाव(vadapav recipe in hindi)

बच्चे और बड़े सबके पसंदीदा वड़ा पाव
#cwag

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनिट
  1. 2छोटे चम्मच तेल
  2. 1/2सरसो
  3. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  4. 2 बड़े चम्मचहरा धनिया पत्ती (बारीक कटी हुए)
  5. कुछकरी पत्ता
  6. चुटकीभर हींग
  7. 4/5आलू उबले और मसले हुए
  8. 1/4 चम्मचहल्दी
  9. 1/2 चम्मचनमक या स्वादानुसार
  10. 1 बड़े चम्मचनींबू के रस
  11. बेसन के बैटर के लिए
  12. 3/4 कपबेसन
  13. 1 चम्मचचावल का आटा
  14. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/4 चम्मचहल्दी
  16. चुटकीभर हींग
  17. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  18. 1/2 कपपानी
  19. तेल तलने के लिए
  20. 4वड़ा पाव
  21. 4/5हरी मिर्च
  22. 4 चम्मचहरी चटनी
  23. 3 चम्मचइमली की चटनी
  24. 3 चम्मचसूखी लहसुन की चटनी

कुकिंग निर्देश

४० मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले, एक बड़ी कड़ाही में २ बड़े चम्मच तेल डालें और १/२ छोटे चम्मच सरसों, एक चुटकीहींग और कुछ करी पत्तियां डालें और फ़ूटने दे

  2. 2

    अब १ चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट डाले और १/४ चम्मच हल्दी मिलाए अब उसमें मसले हुए आलू मिलाए,आंच बंद करें और १ बड़ा चम्मच नींबू का रस डालें

  3. 3

    अच्छी तरह से मिलाएं और आलू के मिश्रण तैयार है। इसे अलग रखना।

  4. 4

    इसके बाद, ३/४ कप बेसन, १ बड़े चम्मच चावल का आटा, १/४ छोटे चम्मच हल्दी, १/४ छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर, एक चुटकीहींग, १/४ छोटे चम्मच नमक और १/४ छोटे चम्मच बेकिंग सोडा लेकर बेसन का बैटर तैयार करें

  5. 5

    १/२ कप या आवश्यकतानुसार पानी डालें। चिकनी और गांठ मुक्त बैटर तैयार करें।

  6. 6

    अब बॉल के आकार का आलू मिश्रण बनाएं। मुझे मेरी वडा फ्लैट के बजाय गोल होना पसंद है, यदि आप चाहें तो गेंदों को थोड़ा चपटा करें।तैयार हुए बेसन के बैटर में डिप करें और अच्छी तरह से कोट करें।

  7. 7

    गर्म तेल में गहरी तलिये। और इसे हिलाते रहिये,मध्यम आंच पर वड़ा को सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें,

  8. 8

    अतिरिक्त तेल को अवशोषित करने के लिए एक बटर पेपर पर वड़ा को सूखा दें याअलग रखे

  9. 9

    अब बचे हुए बेसन के बैटर में हरी मिर्च को कोट करे और फ्राई कर ले,

  10. 10

    अब वड़ा पाव बीच में काट ले, हरी चटनी, इमली की चटनी और सूखी लहसुन की चटनी को पाव की अंदर की एक तरफ फैलाएँ,तैयार हुएं वड़ा को पाव के मध्य में रखें,

  11. 11

    कुछ तैयार किए हुए चूरे को भी डालें और तली हुई मिर्च को वड़ा के ऊपर रखें,

  12. 12

    अब वड़ा पाव को थोड़े से दबा के परोसें अपने मन पसन्द इमली चटनी, हरी चटनी या टोमेटो सॉस के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes