बेक पट्टी समोसा रोल(bake patti samosa roll recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#ebook2021 #week11
#spice

चाय और समोसा ऐसा स्नैक है जो शायद हर किसी को पसंद होता है, मैंने समोसा का हेल्दी तरीक़ा अपनाया है मैंने समोसा को तलने की जगह पर बेक किया है और मैदा के साथ गेहूं का आटा भी मिलाया है ।
मैदा और आटा बराबर मात्रा मै इस्तेमाल किया है।
बेक़ कर रही हूँ इस कारण १/२ चम्मच बेकिंग पाउडर भी मिलाया है जिससे बेक करते समय समोसा कड़ा ना हों जाए।

बेक पट्टी समोसा रोल(bake patti samosa roll recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#ebook2021 #week11
#spice

चाय और समोसा ऐसा स्नैक है जो शायद हर किसी को पसंद होता है, मैंने समोसा का हेल्दी तरीक़ा अपनाया है मैंने समोसा को तलने की जगह पर बेक किया है और मैदा के साथ गेहूं का आटा भी मिलाया है ।
मैदा और आटा बराबर मात्रा मै इस्तेमाल किया है।
बेक़ कर रही हूँ इस कारण १/२ चम्मच बेकिंग पाउडर भी मिलाया है जिससे बेक करते समय समोसा कड़ा ना हों जाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३५-४० मिनिट
३-४ लोग
  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 1 कटोरीगेहूं का आटा
  3. २ बड़ा चम्मच तेल
  4. १/२ चम्मच अजवाइन
  5. १/२ चम्मच बेकिंग पाउडर
  6. नमक स्वादानुसार
  7. आवश्यकतानुसार पानी
  8. ५-६ आलू उबाल कर ठंडे किए हुए
  9. २ चम्मच तेल
  10. १ चम्मच ज़ीरा
  11. १/२ चम्मच लाल मिर्च
  12. १/२ चम्मच गरम मसाला
  13. १/२ चम्मच अमचूर
  14. १ चम्मच पिसा धनिया
  15. ३ चम्मच हरा धनिया बारीक कटा
  16. २ हरी मिर्च बारीक कटी
  17. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

३५-४० मिनिट
  1. 1

    आलू को उबाल कर ठंडा कर लें और छोटा काट लें।

  2. 2

    कड़ाही मै २ चम्मच तेल गरम करें और जीरा डाल दें, साथ मै कटी हरी मिर्च और कटा हरा धनिया भी डाल दें।

  3. 3

    उबाल कर कटे आलू, पिसा धनिया, लाल मिर्च, गरम मसाला, अमचूर और नमक डाल कर १ मिनिट के लिए भून लें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

  4. 4

    एक बड़े बरतन मै एक कटोरी मैदा, एक कटोरी गेहूं का आटा, १/२ चम्मच अजवाइन, १/२ चम्मच बेकिंग पाउडर,स्वादानुसार नमक और २ बड़ा चम्मच तेल डाल कर हाथों की अंगुलियों से सबको आराम से एक साथ मिला लें।

  5. 5

    थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर मध्यम सख़्त आटा गूथ कर १५ मिनिट के लिए छोड़ दें।

  6. 6

    १५ मिनिट के बाद रोटी बेल लें और पट्टियाँ काट कर चौकोर आकार बना लें।

  7. 7

    तैयार आलू के पट्टी के साइज़ के रोल बना कर रख लें।
    इन रोल को पट्टी के बीच मै रख कर रोल बना लें दोनो सिरों को चिपका दें।

  8. 8

    सभी रोल को बना कर बेकिंग ट्रे को चिकना कर के उसमे रख कर २०० डिग्री पर सुनहरा होने तक बेक कर लें।
    इसमें लगभग ४५ मिनिट लग जाएँगे।

  9. 9

    इन बेक किए समोसों को गरम चाय और चटनी के साथ खाएँ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

कमैंट्स

Similar Recipes