(बिना लहसुन प्याज) के छोले

Rashmi
Rashmi @dolly001

(बिना लहसुन प्याज) के छोले

3 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीकावली चने
  2. 4टमाटर कद्दूकस करें
  3. थोड़ा सा तेल, नमक स्वाद अनुसार
  4. थोड़ी सी लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर
  5. 2 चम्मचछोले मसाला,
  6. थोड़ा सा बारीक कटा धनिया
  7. 1एक हरी मिर्च
  8. आधी छोटी चम्मच गरम मसाला,
  9. 1 हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    काबुली चना को रात भर भिगोकर रख दें पानी में। सुबह को इन्हें साफ पानी से निकालकर प्रेशर कुकर में पानी डालकर इन्हें उबालने के लिए रख दीजिए इसमें हल्दी और नमक डाल दीजिए थोड़ी देर बाद गैस बंद कर दें हाथ से चेक कर लें कि अगर वह अच्छी तरह से टूट जाते हैं तो गैस बंद कर दीजिए

  2. 2

    टमाटर लेकर अच्छी तरह धोकर उन्हें कद्दूकस कर लें इसी में हरी मिर्च भी काट लें

  3. 3

    एक कढ़ाई लें इसमें तेल डालें और जब तेल गरम हो जाए इसमें हींग जीरा डालकर चटका लें जब जीरा चटक जाए तो इसमें टमाटर भूनने के लिए डाल दो

  4. 4

    इस भुने टमाटर में लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर और नमक डाल दें और अच्छी तरह से प्यूरी तैयार कर लें।

  5. 5

    जब प्यूरी बन जाए तब इसमें थोड़ा सा पानी डालें जब थोड़ा पानी उबल जाए तब इसमें उबले हुए काबली चने डालें और इन्हें अच्छी तरह से चलाएं

  6. 6

    अगर कावली चने गाढेहैं तो इसमें थोड़ा सा पानी और ऐड कर ले और अच्छी तरह से दो-तीन बार उबाल आने तक व
    गैस पर रखा रहने दें जब काबली चने और टमाटर प्यूरी अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो इसमें दो चम्मच छोले मसाला डाल दो अब गैस बंद कर दो

  7. 7

    इसमें ऊपर से गरम मसाला डाल कर चला लो और बाद में कटा हुआ हरा धनिया डालकर सर्व करो गरम-गरम छोले तैयार हैं इसे आप पूरी के साथ चावल के साथ खा सकते हो।

  8. 8

    मैंने इसके साथ जीरा चावल बनाए हैं जिसमें मैंने तेजपत्ता लौंग
    बड़ी इलायची काली मिर्च डालकर तैयार करें हैं।

  9. 9

    मेरे छोले बिना लहसुन प्याज़ के बने हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

कमैंट्स

Similar Recipes