आटा मोमोज(aata momos recipe in hindi)

anita rawat
anita rawat @anitarawat
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 m
5-6 सर्विंग
  1. 4कटोरे आटा /गेहूं का आटा
  2. 2-3बड़ेचम्मचतेल
  3. 1/2पत्ता गोभी कदूकस और कटा हूआ
  4. 2प्याज कटे हुए
  5. 1बडी़ चम्मच अदरक पेस्ट
  6. 4 कपपनीर कदूकस हुआ
  7. 3बडी चम्मच हरा धनिया कटा हुआ स्वादानुसार नमक
  8. 1/4 छोटा चम्मचअजीनोमोटो

कुकिंग निर्देश

30-35 m
  1. 1

    15 मिनट सबसे पहले आटा मे 2 बडी चम्मच तेल नमक डालकर आटा तैयार करके कवर कर के साइड पर रख दो़.

  2. 2

    अब पत्ता गोभी को अच्छी तरह साफ करके छोटे छोटे टुकडे़ कीजिये  या कद्दूकस कर कीजिये.

  3. 3

    अब कडाई मे तेल गरम करके ‌‌ ‌‌‌‌‌‌ प्याज डाल कर भून लो. फिर अदरक पेस्ट डालकर भूनिये.

  4. 4

    अब पत्ता गोभी डालके अच्छी तरह मिक्स करिये और कुक करिये

  5. 5

    अब नमक डालकर मिक्स करो. थोडी देर पकने के बाद गैस बंद कर दो

  6. 6

    फिर अजीनोमोटो और कटा हुआ हरा धनिया,पनीर डालके अच्छी तरह मिक्स करो और ठण्डा होनें रख दे

  7. 7

    अब आटे से छोटी छोटी बॉल्स बना ले,फिर इन बॉल्स को छोटी सी ऱोटी मे बेल लो.

  8. 8

    अब रोटी के से़ंंणटर मे तैयार सब्जी मिक्सचर डालकर अपनी मनपंसद शेप की मोमोज बनाए

  9. 9

    अब प्लेट मे तेल लगा लो जिसमे मोमोज को रखकर स्टीम देना है

  10. 10

    अब स्टीमेर में पानी डाल कर उबाल लो.

  11. 11

    मोमोज को पलेट मॆं लाइन मे रख दो़.

  12. 12

    मोमोज वाली पलेट को स्टीमेर के उपर कवर कर के रखना है

  13. 13

    फिर 5-7 मिनट मे मोमोज तैयार हो जाएंगे.

  14. 14

    अब गरमा गरम मोमोज टमाटर चटऩी यासॉस के साथ खाए और खिलाये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anita rawat
anita rawat @anitarawat
पर

Similar Recipes