पंचमेल दाल(panchmel dal recipe in hindi)

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ

#TRW
हमारे भोजन मे दाल का अपना एक प्रमुख स्थान है पंचमेल दाल पांच दाल के मिश्रण से बनी हुई एक लोकप्रिय राजस्थानी रेसिपी हैइसे रोटी और चावल के साथ भी परोसा जा सकता है।

पंचमेल दाल(panchmel dal recipe in hindi)

#TRW
हमारे भोजन मे दाल का अपना एक प्रमुख स्थान है पंचमेल दाल पांच दाल के मिश्रण से बनी हुई एक लोकप्रिय राजस्थानी रेसिपी हैइसे रोटी और चावल के साथ भी परोसा जा सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/4 कपतुअर दाल
  2. 1/4 कपकाली उड़द
  3. 1/4 कपमसूर
  4. 1/4 कपपीली मूंग दाल
  5. 1/4 कपचना दाल
  6. 1/2 चम्मचहल्दी
  7. स्वादानुसारनमक
  8. तड़का के लिए.....
  9. आवश्यकतानुसार घी
  10. 1 चुटकीहींग
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 6-7कड़ी पत्ता
  13. 1बारीक़ कटा प्याज़
  14. 2बारीक़ कटे टमाटर
  15. 5-6बारीक़ कटा कली लहसुन
  16. 1 इंचकद्दूक्स किया अदरक
  17. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 1बड़ी इलायची
  19. 4लौंग
  20. 7-8काली मिर्च
  21. 2साबुत लाल मिर्च
  22. 2हरी मिर्च
  23. 1तेज़पत्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पंचमेल दाल बनाने करने के लिए सबसे पहले सारी दालों को कुकर में डालें और पानी, नमक व हल्दी पाउडर मिलाकर मिक्स कर लीजिए अब कुकर का ढक्कन लगाकर दाल को 4 से 5 सीटी आने तक तक उबाल लीजिये

  2. 2

    अब एक पैन मे घी डालकर गर्म कीजिये फिर उसमें जीरा, तेज़पट्टा, लाल मिर्च, हरी मिर्च और कढ़ी पत्ता डालकर भून लीजिये

  3. 3

    अब कद्दूक्स किया अदरक और लहसुन डाल कर भून लीजिये फिर इसमें बारीक़ कटा प्याज़ डालकर भून लीजिये

  4. 4

    फिर बारीक़ कटा टमाटर डाल कर टमाटर के नर्म होने तक पका लीजिये

  5. 5

    फिर बड़ी इलायची, लौंग, काली मिर्च को दरदार कूट कर डाल दीजिये

  6. 6

    फिर लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स कीजिये

  7. 7

    अब इसमें उबली हुई डाल डाल दीजिये और फिर ऊपर से कटी हुई धनिया पत्ती डाल कर एक उबाल आने तक पका लीजिये और फिर गैस ऑफ कर दीजिये

  8. 8

    हमारी पांच दालो के मिश्रण से बनी पंचमेल दाल तैयार है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

Similar Recipes