कढ़ी पकौड़ा(kadhi pakode recipe in hindi)

Advika
Advika @advikachaurasia

#mc
कढ़ी पकौड़ा इसे आप रोटी या चावल के साथ खा सकते हैं

कढ़ी पकौड़ा(kadhi pakode recipe in hindi)

#mc
कढ़ी पकौड़ा इसे आप रोटी या चावल के साथ खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45मिनट
3-4 लोग
  1. 200 ग्राम(1.5 कप)बेसन -
  2. 400 ग्राम (2 कप)खट्टा दही -
  3. टेबल स्पूनतेल —1
  4. 1-2 पिन्चहींग —
  5. 1/2 छोटी चम्मचजीरा -
  6. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर —
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 2 या 3 (बारीक कटी हुई)हरी मिर्च —
  10. अवशक्तानुसारतेल
  11. 1प्याज

कुकिंग निर्देश

40-45मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन को किसी बर्तन में छान कर निकाल लीजिये, उसमे अजवाइन, नमक और लाल मिर्च पाउडर डाले फिर पानी की सहायता से बेसन का गाढ़ा घोल बना लीजिये. बेसन के घोल को अच्छी तरह से फैंट लीजिये, कढा़ई में तेल डाल कर गरम कीजिये. तेल गरम हो जाय तो बेसन की पकौड़ियाँ बनाइये

  2. 2

    दही को मथकर एक बर्तन में निकालिये फ़िर उसमे बेसन को अच्छी तरह घोलने के बाद इसमें हल्दी डालें और अच्छी तरह फेंटे जाएं लगभग 1.2 लीटर पानी मिला दीजिये. कढ़ाई में 1 टेबल स्पून तेल छोड़ कर, सारा तेल निकाल दीजिये, तेल को गरम कीजिये, गरम तेल में हींग और जीरा डाल दीजिये, जीरा ब्राउन हो जाने पर प्याज़ डालें लाल मिर्च पाउडर और हरी मिर्च डाल दीजिये

  3. 3

    अब दही बेसन का घोल डाल कर, घोल को चमचे से तबतक चलाते रहें, जबतक घोल गाड़ा न हो जाय और घोल में उबाल न आ जाय कढ़ी में फिर से उबाल आने पर, उसमें नमक डाल कर मिला दीजिये कढ़ी को 12-15 मिनिट तक धीमी आग पर पकने दीजिये

  4. 4

    पकौड़ियाँ डाल दीजिये और चमचे से चलाते जायं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Advika
Advika @advikachaurasia
पर

Similar Recipes