मसाला डोसा (Masala Dosa recipe in hindi)

Anshika
Anshika @PoojaGupta

मसाला डोसा (Masala Dosa recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कपडोसा का घोल
  2. 4-5मध्यम आलू, उबले हुए (लगभग 2 कप कटे हुए)
  3. 1बड़ा प्याज, बारीक कटा हुआ (लगभग 1/2 कप)
  4. 1बड़ा प्याज,
  5. 1/2 टीस्पूनराई
  6. 1/2 टीस्पूनजीरा
  7. 1 टीस्पूनचना दाल, 30 मिनट के लिए गर्म पानी मे भिगो दे
  8. 1/2 टीस्पूनउड़द की धूली दाल, वैकल्पिक
  9. 1 चुटकीहींग
  10. 8-10करी पत्ते
  11. 1हरी मिर्च, बारीक कटी हुई (या स्वाद अनुसार)
  12. 2 टेबलस्पूनकाजू के टुकड़े, वैकल्पिक
  13. 1 चुटकीहल्दी पाउडर
  14. 2 टेबलस्पूनतेल
  15. 1/3 कपपानी
  16. स्वाद अनुसारनमक
  17. 2-3 टेबलस्पूनबारीक कटा हुआ हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    1. डोसा का घोल घर पर बनाने के लिए दी गई लिंक का अनुसरण करे और उसमें स्टेप-1 से 10 का पालन करें। अगर आप घर पर घोल बनाना नहीं चाहते है तो बाजार में से रेडीमेड घोल खरीद सकते हैं।

  2. 2

    2. एक 3-लीटर क्षमता वाले स्टील/एल्यूमिनियम के प्रेशर कुकर में आलू 2½2-3 कप पानी और नमक डाले। लगभग 4-5 सीटी होने तक या आलू नरम होने तक उबाल लें (आलू को उबालने के वख्त पर नमक डालना न भूले)। उबले हुए आलू को छिले और छोटे टुकड़ों में काट लें।

  3. 3

    3. एक भारी तले वाली या नॉन-स्टिक कढ़ाई में मध्यम आंच पर तेल गरम करें। राई डालें। जब राई फूटने लगे तब हींग, उड़द दाल, चना दाल और जीरा डालें।

  4. 4

    4. दाल को हल्के भूरे रंग का होने तक भून ले। करी पत्ते, हरी मिर्च और काजू के टुकड़े डालें।

  5. 5

    5. अच्छे से मिला ले और 2 मिनट के लिए भूने। कटा हुआ प्याज़ डालें।

  6. 6

    6. प्याज को हल्का पारदर्शी होने तक भूने। हल्दी पाउडर और नमक डालें । अच्छे से मिला ले और 1 मिनट के लिए भूने।
    1 /3 कप पानी डालें । (अगर आप को सूखा मसाला पसंद है तो पानी मत डाले। अगर आपको अतिरिक्त नरम मसाला पसंद हैं तो 1/3 कप के बजाय 1/2 कप पानी डालें।)

  7. 7

    7.इसे मध्यम आंच पर पकने दे।
    जब पानी उबलने लगे तब कटा हुआ आलू डालें।
    अच्छी तरह से मिला ले और हल्के से उन्हें एक चमचे से मैश करे (मसले) | मिश्रण को गाढ़ा होने तक पकने दे, इसमें लगभग 4-5 मिनट का समय लगेगा। आलू को जलने से रोकने के लिए कभी कभी बीच में चमचे से चलाते रहें।

  8. 8

    8. बारीक कटा हुआ हरा धनिया डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। मसाला डोसा के लिए भराई (मसाला) तैयार है।
    एक नॉन-स्टिक या लोहे के तवे को मध्यम आंच पर गर्म करे। जब तवा मध्यम गर्म हो जाये तब उसकी सतह पर पानी की कुछ बूँदें छिड़के और पानी को सूखने दे। तवे के ऊपर ½ टीस्पून तेल डालें और एक साफ गीले कपडे से समान रूप से फैला दे। (गर्म तवे पर पानी का छिड़काव और गीले कपड़े से तेल फैलाना डोसे को चिपकने से रोकता है। प्रत्येक डोसा बनाने से पहले इस प्रक्रिया को दोहराएं)। एक कलछी में दोसे का घोल लेकर तवा के बीच में डाले

  9. 9

    9. किनारों के आसपास 1 टीस्पून बटर / तेल डाले। नीचे की सतह हल्के भूरे रंग की होने लगे तब तक पकने दे, इसमें लगभग 2 मिनट का समय लगेगा।

  10. 10

    10.बीच में 3-टेबलस्पून आलू भराई (मसाला) रखें और उसे बीच में लंबाई में एक समान फैलाये।
    डोसे की नीचे की सतह हल्के सुनहरे भूरे रंग की और क्रिस्पी होने लगे तब तक पकने दे। एक बाजू से दोसे से मसाले को कवर करे, तस्वीर में दिखाया गया है वैसे। डोसे को एक प्लेट में निकाल ले। बाकी बचे घोल में से मसाला डोसा तैयार करने के लिए स्टेप-13 से स्टेप-16 का पालन करे। डोसे को सांबर और नारियल की चटनी के साथ परोसें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anshika
Anshika @PoojaGupta
पर

कमैंट्स

Similar Recipes