मिसल पाव (misal pav recipe in Hindi)

Vaishali Makwana
Vaishali Makwana @vaishali23
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
  1. 100 ग्रामअंकुरित मटकी
  2. 200मिली पानी
  3. 3 चम्मचनमक
  4. 1 चम्मचहल्दी
  5. 1 चम्मचगरम मसाला
  6. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 2 चम्मचतेल
  8. 1 चम्मचसूखा नारियल
  9. 2 चम्मचसाबुत धनिया
  10. 4नंग सूखी लाल मिर्च
  11. 100 ग्रामछोटी कटी हुई प्याज
  12. 5नंग लशून् की कलिया
  13. 1अदरक का टुकडा
  14. 1टमाटर
  15. 3नंग पाव
  16. 1नींबू
  17. आवश्यकतानुसारबेसन गाठिया

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    प्रेसर कुकर मे अंकुरित मटकी को धो कर डालिए, उसमे पानी डालिए ओर फास्ट फ्लेम पर एक विशल बजाइये।

  2. 2

    कढ़ाई लीजिये उसमे साबुत धनिया ओर सूखी लाल मिर्च को २ मिनिट के लिए सोते कर लीजिये।

  3. 3

    अब कद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल को भी गोल्डन कलर का हो तब तक भून लीजिये।

  4. 4

    एक कढ़ाई मे तेल डालिए वो गरम हो जाए बाद मे छोटे टुकड़ो मे काटि हुई प्याज़ डालिए, फिर लशून् ओर अदरक का टुकडा डाल कर पकने दीजिये, प्याज का कलर थोडा सा चेंज हो जाए तब टमाटर डालिए, नरम हो जाए तब तक पकने दीजिये।

  5. 5

    सब पक जाए बाद मे थोडा पानी डालकर ठंडा होने दीजिये।

  6. 6

    मिक्सर जार लीजिये ओर जो हमने साबुत धनिया, सूखी मिर्च ओर नारियल को भून के रखा था वो उसमे डालिए साथ मे प्याज़ का जो तैयार किया हो भी मिक्सर जार मे डाल कर पीस लीजिये।

  7. 7

    कढ़ाई लीजिये उसमे तेल डालिए, तेल गरम हो जाए बाद मे जीरा डालिए फिर कड़ी पत्तेपत्ते डालकर तड़का तैयार कीजिये, ओर हमने जो पेस्ट तैयार की हे वो डालकर पकने दीजिये जब तक तेल अलग ना हो जाए।

  8. 8

    मसाला कीजिये। ग्रेवी मे नमक, मिर्च, हल्दी ओर गरम मसाला डालिए ओर सबकुछ अच्छे से मिला कर जो हमने मटकी पका के रखी थी उसे डाल कर दो उबाल आने दीजिये।

  9. 9

    तैयार हे मिसल पाव। पाव, निम्ब् ओर गाठीआ रख कर सर्व कीजिये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vaishali Makwana
Vaishali Makwana @vaishali23
पर

Similar Recipes