मिसल पाव(misal pav recipe in hindi)

Supriya Devkar
Supriya Devkar @cook_1983
Solapur

#Win
#week4
महाराष्ट्र मे मिसळ पाव यहा बहुत ही फेमस रेसिपी बनाई जाती है स्नॅक्स मे डिनर मे लंच मे किस रेसिपी का इस्तमाल किया जाता है टेम्पटिंग रेसिपी है स्पेशली महाराष्ट्र मे कोल्हापुर साईडमे बहुत ही स्पायसी मीसल बनाई जाती है स्प्राऊट्स के साथ मिसळ की लिक्विड ग्रेव्ही बनाई जाती है वो बहुत ही टेम्पटिंग होती है वो जितनी देखी होती है उतनी ही वो मजेदार टेस्ट देती है चलो फिर आज बनायेंगे हम मिसळ पाव

मिसल पाव(misal pav recipe in hindi)

2 कमैंट्स

#Win
#week4
महाराष्ट्र मे मिसळ पाव यहा बहुत ही फेमस रेसिपी बनाई जाती है स्नॅक्स मे डिनर मे लंच मे किस रेसिपी का इस्तमाल किया जाता है टेम्पटिंग रेसिपी है स्पेशली महाराष्ट्र मे कोल्हापुर साईडमे बहुत ही स्पायसी मीसल बनाई जाती है स्प्राऊट्स के साथ मिसळ की लिक्विड ग्रेव्ही बनाई जाती है वो बहुत ही टेम्पटिंग होती है वो जितनी देखी होती है उतनी ही वो मजेदार टेस्ट देती है चलो फिर आज बनायेंगे हम मिसळ पाव

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट्स
चार लोग
  1. 1बाऊल स्प्राऊट्स
  2. 2बडे अनियन
  3. 1 टेबलस्पूनअद्रक लसूण पेस्ट
  4. 2बडे चम्मच कांदा लसूण मसाला
  5. 1बडा चम्मच गरम मसाला
  6. 4 टेबलस्पूनसूखा कोकोनट कद्दू कस किया हुआ
  7. 8-10लहसुन की कलिया
  8. धनिया
  9. 1बाऊल तयार पोहा
  10. कढीपत्ता
  11. 1 टेबल स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  12. 2-3 टेबलस्पूनतेल
  13. 1बडा बोल नमकीन
  14. नींबू
  15. 1 टेबलस्पूनजिरे
  16. 1 टेबलस्पूनसफेद तीळ

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट्स
  1. 1

    सबसे पहले मिसळ का ग्रेव्ही बनाने के लिए हमे मसाला बनाना पडेगा उसके लिए पहले सूखा कोकोनट जीरा सफेद तील को ड्राई रोस्ट कीजिए उसी मे लहसुन की कलियर डाल लीजिए और बाद में ये मिक्सर में दरदरा पिस लीजिए अब अनियन बारीक काटकर लीजिये और सब मसाले एक प्लॅटफॉर्म पर निकाल के लिये इसके पहले एक बडे से पतेले मे तेल गरम कीजिए और उसमे जीरा राई और करीपत्ते का तडका लगा दिजिये बाद में उसमे प्याज़ ट्रान्सपरंट होने तक पकाई

  2. 2

    प्याज ट्रान्सपरंट हो गया की उसमेअदरक लसूण का पेस्ट डाल दीजिए और कोकोनट का बनाया हुआ मसाला भी उसमे ऍड कर दीजिए अब सारे मसाले कांदा लसूण मसाला हल्दी पाउडर गरम मसाला नमक डालकर सब मिक्स कर लिजिए यह तक तक चलाये जब तक मसाला तेल ना छोडे मसाला बनने के लिए आप थोडासा पानी भी ऍड कर सकते है

  3. 3

    मसाला जब भूल रहा है तभी दुसरे गॅस पर कडाई मे स्प्राऊट्स धीमी आज पर पकने दे मसाला बन गया की उसमे पक्का हुआ स्प्राऊट्स डालिये और धनिया डाल लीजिए

  4. 4

    मिसळ का जो ग्रेव्ही है वो पतला ग्रेव्ही होता है इसलिये उसमे जादा पानी डालिये रेसिपी चार लौंग है तो दोसे ढाई गिलास पानी उसमे आराम से बैठ जायेगा. अब उसे अच्छे से पकने दिजीये और स्वादानुसार नमक उसमे ऍड किजीये अब मिसल पाव सर्व्ह करने के समय पर तयार पोहा एक बाऊल मे लीजिए एक बाऊल में नमकीन लीजिए और वो दोनो एक बडे बाऊल मे की करी के साथ मिक्स करके लीजिए और उसके उपर बारीक शेव बारीक कटवा अनियन और धनिया डाल दीजिए साथी मेरे और पाव के साथ उसका टेस्ट लीजिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Supriya Devkar
Supriya Devkar @cook_1983
पर
Solapur
cooking is my hobby. I like to cook new dishes. I like to innovate recipes.
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesMisal Pav