साबूत मूंग हरा चीला(saboot moong hara cheela recipe in hindi)

renu onar
renu onar @renuomar
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
६ लोगों
  1. 1 कपसाबुत मूंग भीगी हुई
  2. 1 चम्मचजीरा
  3. चुटकीभर हींग
  4. सफेद नमक स्वादानुसार
  5. 150 ग्रामपनीर
  6. 2&3 चम्मच चाट मसाला
  7. 1-2कटी हरी मिर्च
  8. 4& 5 हरी मिर्च थोड़ी सी धनिया पत्ती पिसी हुई
  9. 5& 6 टमाटर
  10. 5& 6 हरी मिर्च
  11. इमली की मीठी चटनी हरी खट्टी चटनी सर्व करने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले साबुत मूंग दाल को अच्छे से साफ कर लें जिसमें एक से डेढ़ गिलास पानी डालकर 8 से 10 घंटे के लिए भिगो दीजिये। जब दाल अच्छे से फूल जाए तो एक मिक्सी के जार पर डालें और दाल के साथ स्वाद अनुसार नमक, एक हरी मिर्च थोड़ी हरी धनिया, एक छोटी चम्मच जीरा,१/४ चम्मचहींग पाउडर डालें और मोटा जैसा पीस लें।

  2. 2

    गैस पर नॉन स्टिक तवा चढ़ाएं गैस को जला (ऑन करें) ले। अब तवे को घी या तेल से चिकना कर ले। साबूत मूंग के बैटर में थोड़ा पानी मिलाएं। और हल्का नमक मिर्ची डाळे। साबुत मूंग बैटर को चमचे में लेकर तवे में पराठे के बराबर फैला ले। चीला के आसपास थोड़ा तेल डालें एक तरफ चीला सिक जाने के बाद पलट कर दूसरी तरफ भी देख ले।

  3. 3

    अब सौ ग्राम पनीर को कद्दूकस कर लें और उसमें चाट मसाला हरी मिर्च डाल दे। आप चीला के ऊपर एक चम्मच पनीर मेटेरियल को रखें। पनीर की जगह आप प्याज,टमाटर,शिमला मिर्च अपनी मनपसंद सब्जी काट कर डाल सकते हैं और थोड़ा चाट मसाला डालें। मैं खाली पनीर हरी मिर्च डाल रही हूं। चीला के ऊपर पनीर रखने के बाद उसे गुजिया जैसा बंद कर दें।

  4. 4

    साबूत मूंग दाल (ग्रीन) हरा चीला बनकर तैयार है। चीला को मैंने एक प्लेट पर खट्टी मीठी चटनी और कटे हुए टमाटर मिर्च के साथ परोस दिया है।

  5. 5

    आपको मेरी साबूत मूंग हरा चीला की रेसिपी समझ में ना आए तो मेरे युटुब चैनल मां अम्बे रसोई में सर्च कर कर देख सकते है। मेरे चैनल को सब्सक्राइब करना मत भूलें। मेरी रेसिपी को लाइक जरूर से कीजिएगा ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
renu onar
renu onar @renuomar
पर

Similar Recipes