क्रिस्पी पंजाबी समोसे (crispy punjabi samose recipe in Hindi)

Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania)
Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania) @cook_22981212
गुरुग्राम
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटे 30 मि०
2-4 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1 चम्मचअजवाइन
  3. 1/2 चम्मचनमक
  4. 4,5 चम्मचघी
  5. आवश्यकतानुसारपानी
  6. 5,6मध्यम आकार के उबले आलू
  7. 1/2 कपघी
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 2--3 हरी मिर्च
  12. 2 चम्मचअदरक
  13. 1नीबू
  14. 1 चम्मचहरा धनिया
  15. 1/3भुनी मूंगफली या हरी उबली मटर
  16. 2 चम्मचचाट मसाला
  17. 1 चम्मचसौंफ
  18. 1 चम्मचगरम मसाला
  19. 1/2 चम्मचसाबुत धनिया
  20. 2 चम्मचकाजू टुकड़ो में कटे हुए
  21. 2 चम्मचकिशमिश
  22. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1घंटे 30 मि०
  1. 1

    हरी मिर्च, अदरक और हरे धनिए को काट लें।

    डो के लिए मैदा लें उसमे अजवाइन और नमक डालकर सभी सामग्री को अच्छे से मिला लें।

    पानी छिड़के और सख्त आटा गूंथ लें। 20 मिनट के लिए इसे साइड रख दें ताकि यह सेट हो जाए

  2. 2

    इस डो को गोलाकार में बांट लें जितना समोसे के लिए जरूरत है।

    घी गर्म करें और इसमें जीरा डालें, जब यह चटकने लगे तो अदरक डालकर भूनें।

    इसमें बाकी बची हुई सारी सामग्री डालकर 5 मिनट के लिए भूनें।

    इसे बाकी बची हुई सामग्री मिलाएं। आलू भी डालकर अच्छे मिलाएं।

  3. 3

    लोई को पतला ओवल शेप में बेल ले और 2 सेमी सर्कल में काट लें।

    एक सेमी सर्कल को ले। इसके किनारों पर पानी लगाएं। इसे अपने हाथ में पकड़े, इसे किनारे से सीधा मोड़े, किनारे से जोड़े, इसे त्रिकोणाकार में एक पॉकेट बना लें।

  4. 4

    इसमें आलू का मिश्रण भरे और अब इसे बंद कर दें।

    बाकी समोसे से भी इसी तरह तैयार करें।

    समोसों को गोल्डन ब्राउन होने तक धीमी आंच पर डीप फ्राई करके लहसुन धनिया की चटनी या मीठी चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania)
पर
गुरुग्राम
मुझे खाना खाना और बनाना बहुत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes