खमन ढोकला (khaman dhokla recipe in Hindi)

Mona Panda
Mona Panda @Monapanda

खमन ढोकला (khaman dhokla recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
3 सर्विंग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1/2 कपबेसन
  3. 1 कपदही
  4. 5-6हरी मिर्च
  5. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1 छोटी चम्मचईनो पाउडर
  8. 2 बड़ा चम्मचतेल
  9. 1 छोटी चम्मचराई
  10. 8-10करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    खमन ढोकला का घोल तैयार करने के लिए सर्वप्रथम एक बड़े कटोरे में सूजी लेंगे, उसमें बेसन डालेंगे,दही,हल्दी, नमक,हरी मिर्च डाल देंगे

    सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर घोल तैयार कर लेंगे1/2 कप पानी थोड़ा-थोड़ा करके मिलाते हुए डालेंगे

  2. 2

    बड़े कुकर में दो कप पानी डालकर गर्म करेंगे नीचे एक स्टैंड रखेंगे,
    जिस बर्तन में ढोकला बनाना है उसमें चारों तरफ तेल लगा लेंगे। बर्तन ऐसा हो जो कुकर के अंदर आराम से चला जाए।
    अब घोल में एक चम्मच ईनोडाल कर अच्छे से मिला ओर बर्टं मे दाल कर हाई फ्लमे पर 15 मिनिट पकाए

  3. 3

    अब तडका लगा कर सर्वे करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mona Panda
Mona Panda @Monapanda
पर

कमैंट्स

Similar Recipes