दाल बाटी चूरमा (daal Baati churma recipe in Hindi)

Usha
Usha @usha100
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
4 व्यक्ति
  1. 1/4 कपमूंग की धुली दाल
  2. 1/4 कपचने की दाल
  3. 1/4 कपअरहर की दाल
  4. 1 छोटा चम्मचपिसी हुए लाल मिर्च
  5. 2 चम्मचअदरक कद्दूकस करी हुई
  6. 1 छोटा चम्मचजीरा
  7. 1 चुटकीभर हींग
  8. 2-3सूखी साबुत मिर्ची
  9. 2हरी इलायची
  10. 3-5लौंग
  11. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  12. 2तेज पत्ता
  13. 5-6टमाटर मध्यम आकार के
  14. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  15. 4 चम्मचतेल या घी
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटी हुई
  18. 2 चम्मचनींबू का रस
  19. बाटी के लिए
  20. 2 कपआटा
  21. 1/2 कपसूजी
  22. 1छोटे चम्मच अजवाइन
  23. 2छोटे चम्मच नमक
  24. 1/4 चम्मचबेकिंग पाउडर
  25. 1 कपदेसी घी

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    डाल बना ने के लिए
    चारो दालों को साफ पानी से धोकर चार कप पानी में एक घंटे तक भिगोयें,अब दाल मे हल्दी और नमक डाल कर उसे कुकर में गैस पर चढ़ा दे, एक सीटी आने के बाद धीमी आंच पर १०मिनट और पकाए, कुकर ठंडा होने दे

  2. 2

    अब कूकर ठण्डा होने पर खोल कर दाल को चमचे से मैश करे, अगर दाल ज्यादा गाढ़ी लगे तो थोडा गरम पानी मिला दे

  3. 3

    अब एक कराई में तेल गर्म करें उसमें जीरा, हींग, लाल मिर्च, तेज पत्ता, लौंग, दालचीनी, छोटी इलायची, अदरक, हरी मिर्च, टमाटर डाल कर भूनें टमाटर गलने तक पकाए, अब लाल मिर्च पाउडर भी मिला दे

  4. 4

    अब उबली दाल डालकर अच्छी तरह मिलाएं एक उबाल आने तक पकाए फिर गैस बंद करके उसमे नींबू का रस और हरा धनिया दाल दें, दाल तैयार है

  5. 5

    बाटी बना ने के लिए
    अब आटे और सूजी, नमक, बेकिंग पाउडर और दो बड़े चम्मच देसी घी मिलाएं,अब उसमे आवश्यकतानुसार पानी मिला कर सख्त गूंथे,

  6. 6

    अब बाटी बना ने के लिए ओवेन को प्री हीट कर ले, आटा लेकर उससे नींबू के आकार की लोइया काट ले और उसे गोल कर के बाटी बना लें, सारी बाटी बना के रख ले,

  7. 7

    अब एक बेकिंग ट्रे में हल्का सा घी लगा कर बाटी रख दे ट्रे को ओवेन में रख दें कर १५/-२५ मिनट पकाए बीच में एक बार बाटी को पलट दे जिससे वो दोनों तरफ से सिक जाये
    अब पकाने के बाद बाटी को देसी घी डुबो कर गरमागरम दाल के साथ परोसे

  8. 8

    अब चूरमा बनाए
    अब पके हुई बाटी को हल्का ठंडा होने दे फिर उसे तोड़ के मिक्सी में पीस ले, बाटी से आधे साइज़ का गुड और मनचाही मेवा और एक चम्मच घी मिला दे

  9. 9

    अब चूरमा तैयार है इसे भी दाल बाटी के साथ ही परोसे,आप चाहे तो बारीक कटी हुए प्याज़ ओर नींबूके साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Usha
Usha @usha100
पर

Similar Recipes