दही वड़ा (Dahi Vada Recipe in Hindi)

Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 मिनट
  1. वड़े बनाने के लिए :
  2. 1 कपसफेद उड़द दाल
  3. 1/4 कपपीली मूंगदाल
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चुटकीहींग
  8. आवश्यकतानुसार वड़े फ्राई करने के लिए ऑयल
  9. वड़े की गार्निशिंग के लिए:
  10. 2 कपदही
  11. आवश्यकतानुसार मीठी चटनी
  12. आवश्यकतानुसार हरी चटनी
  13. 1 चम्मचचीनी (दही में डालने के लिए)
  14. 1 चम्मचनमक(दही में डालने के लिए)
  15. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  16. स्वादानुसारजीरा पाउडर
  17. स्वादानुसारचाट मसाला
  18. आवश्यकतानुसार अनार के दाने

कुकिंग निर्देश

30-40 मिनट
  1. 1

    मूंगदाल ओर उड़द दाल को 5 से 6 घंटे पानिमे सोक करने के लिए रख दें।।जब दाल अच्छे से सोक हो जाये तो इसका सारा पानी निकाल कर इसे मिक्सी डालकर इसमे 1हरि मिर्च और इंच अदरक का टुकड़ा डालकर बारीक पीस ले अगर मिक्सी न चले तो 2 से 3 चम्मच पानी डालकर पीस ले।

  2. 2

    अब इसे 5 से 7 मिनट अच्छे से एक ही डायरेक्शन में अच्छे से फेट ले। ताकि डाल फलफ़्फ़ी हो जाये।।(ये जानने के लिए के दाल सही रेडी ह य नही इसके लिए एक कटोरी में थोड़ा सा पानी ले और उसमें थोड़ी सी दाल डालके देखे अगर दाल पानी मे तेर कर ऊपर आ जाये तो दाल रेडी है अगर नही तो दाल को थोड़ा सा फेट ले।

  3. 3

    अब कढाई में ऑयल गरम करे ओर अपने पसंद के छोटे या बड़े जेसे चाहे वैसे वड़े डाल दे और सिकने दे जब चित्रनुसार बड़े फूल कर ऊपर आ जाये तो इन्हें पलट दे और मीडियम आँच पेर हल्का गुलाबी हो तक शेक ले।

  4. 4

    ऐसे ही सारे बड़े रेडी कर ले।अब एक भगोने में पानी को ड़ालकर हल्का गर्म करें ओर पानी मे 1 चुटकीहींग,थोड़ा सा नमक डाल दे। ओर वड़े को पानी मे डाल दे 1/2 घंटे के लिए।।1/2 घंटे बाद वड़े ऐसे फूल कर रेडी हो जाएंगे।

  5. 5

    अब दही को अच्छे से विस्क से फेट लें ओर इसमे हल्का सा नमक, ओर चीनी डॉलकर मिक्स कर ले।।अब पानी से वड़े को निकालकर हल्का सा दवा कर एक्स्ट्रा पानी निकाल दे और प्लेट में रख ले।मैब ऊपर से मीठी इमली की चटनी,हरी चटनी, नमक,लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, चाट मसाला, डॉलके यूजर से अनार के दाने डालें, रेडी हैं हमारे टेस्टि दही वड़ा।

  6. 6
  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
पर
Ahmedabad
cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes