दही वड़ा (dahi Vada recipe in hindi)

Kavita Jain
Kavita Jain @cook_25922971
Bangalore
शेयर कीजिए

सामग्री

2 घण्टे
4 लोग
  1. 1 कपधुली उड़द की दाल
  2. 2 टेबल स्पूनअनार के दाने
  3. 1 टेबल स्पूनपानी
  4. 1चुटकीहींग
  5. स्वादानुसारनमक
  6. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  7. आवश्यकतानुसार दही (फैटा हुआ)
  8. आवश्यकतानुसार हरे धनिये की चटनी
  9. आवश्यकतानुसार मीठी चटनी
  10. स्वादानुसारनमक
  11. स्वादानुसारकाला नमक
  12. स्वादानुसारभुना जीरा पाउडर
  13. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

2 घण्टे
  1. 1

    दाल को धोकर 3 से 4 घंटे के लिए पानी में भिगो दे ।

  2. 2

    3 से 4 घंटे बाद दाल को पानी में से निकल कर पीस ले ।

  3. 3

    पिसी हुई दाल को 10 मिनिट तक अच्छे से फैटे ।

  4. 4

    फिर इसमें नमक हींग और थोड़ा पानी डाल कर दाल को फ्लफी होने तक अच्छे से फैटते रहिए ।

  5. 5

    अब कड़ाई में तेल रख कर गर्म करे।

  6. 6

    अब दाल से गोल गोल वड़े कड़ाई में तोड़ दीजिये ।

  7. 7

    इन वडो को गोल्डन ब्राउन होने तक तलिये। तलने के बाद प्लेट में निकल लीजिये

  8. 8

    उसके बाद वडो को सर्व करने से पहले गर्म पानी में 15 मिनिट के लिए भिगोकर रख दे । गर्म पानी में थोड़ा सा नमक भी डालकर मिक्स कर दे ।

  9. 9

    15 मिनिट बाद, पानी में भीगकर मुलायम हो गए हैं एक - एक वड़ा पानी में से निकालिए और हथेली से दबाकर, उसमे अतिरिक्त पानी को निचोड़कर प्लेट में रखते जाइए।

  10. 10

    इन्हें परोसने के लिए एक प्लेट में 3 से 4 दही वड़े रखिए उपर से 6 से 7चम्मचदही डाले,2 छोटीचम्मचहरे धनिये की चटनी डालिये, ऊपर से स्वादाअनुसर नमक,जरा सा काला नमक, जरा सा भुना हुआ जीरा पाउडर बुरक दीजिए ।

  11. 11

    फिर 2 छोटीचम्मचमीठी चटनी, दोबारा से दही और जरा सा लाल मिर्च पाउडर डाल दे ।

  12. 12

    और लास्ट अनार के दाने और हरे धनिये से गार्निशिंग करे । और सर्व करे।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita Jain
Kavita Jain @cook_25922971
पर
Bangalore

Similar Recipes