मटर दाल मसाले की

Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनट
चार लोग
  1. 250 ग्राम चने की दाल
  2. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  3. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1 चम्मचसाबुत खड़ा जीरा
  5. 4 छोटी चम्मचप्याज महीन कटी
  6. 3-4हरी मिर्च महीने की
  7. 1/2 छोटा चम्मचलहसुन का पेस्ट
  8. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  9. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1 बड़ा चम्मचतेल(बगार के लिए)
  11. 1प्याज की लंबी कटी हुई
  12. आवश्यकतानुसार हरी धनिया कटी
  13. 1नींबू

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    इससे पहले सारी सामग्री इकट्ठा कर ले

  2. 2

    सबसे पहले गैस को ऑन कर के कुकर में पानी रखें पानी उबलने लगे सारी सामग्री डालें

  3. 3

    दाल को धोकर डालें नमक स्वाद अनुसार डालो 2 छोटे चम्मच सरसों का तेल डालें कच्चा गरम मसाला पाउडर डालें

  4. 4

    कुकर में दो से तीन सिटी लगा ले जब डाल पर जाएंगे आप ऑफ कर दे

  5. 5

    फिर एक पैन में तेल गर्म करें उसमें प्याज़ कटी हुई डालें हल्की ब्राउन करें गरम मसाला पाउडर डाल दे

  6. 6

    दाल वाले कुकर डालकर में ऊपर से बाहर लगा दे

  7. 7

    मटर की मसाले वाली दाल तैयार

  8. 8

    नींबू के एक छोटा साथ हरी धनिया से सजाऐ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
पर

Similar Recipes