मिक्स दाल मसाले वाली (mix dal masale wali recipe in Hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#ws3
इसमें मैने अरहर ,चना और उड़द दाल को यूज किया है ,मसाले वाली दाल खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक भी है

मिक्स दाल मसाले वाली (mix dal masale wali recipe in Hindi)

#ws3
इसमें मैने अरहर ,चना और उड़द दाल को यूज किया है ,मसाले वाली दाल खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक भी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 2 चम्मचअरहर की दाल
  2. 2 चम्मचचने की दाल
  3. 2 चम्मचउड़द दाल
  4. 1प्याज मीडियम साइज़ बारीक कटी
  5. 1टमाटर बड़े साइज की बारीक कटी
  6. 4हरी मिर्च बारीक कटी
  7. 5लहसुन कली बारीक कटी
  8. 1बड़ी इलायची
  9. 2लौंग
  10. 2तेज पत्ता
  11. 1 छोटास्टिक दालचीनी
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 2 चम्मचदेशी घी
  17. 1 चम्मचधनिया पत्ती बारीक कटी
  18. 2खड़ी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सभी दाल को अच्छे से साफ करे और धूल कर नमक,हल्दी डाले जरूरत के हिसाब से पानी डाल कर कुकर में 3 सीटी लगा कर पकाए

  2. 2

    दाल हो जाय और कुकर खुल जाय तब दाल को फ्राई करने की तैयारी करे, प्याज,टमाटर,हरी मिर्च और लहसुन को बारीक काट ले,गैस पे पैन या कराही रखे घी डाले गर्म करे अब जीरे को क्रैकर करे अब तेज पत्ता लाल मिर्च खड़ा डाले और खड़े मसाले डाले अब कटे हुए प्याज़ लहसुन और हरी मिर्च को डाले अच्छे से भुने अब कटे टमाटर को डाल दे और ढक कर 2 मिनट टमाटर के गलने तक पकाएं

  3. 3

    टमाटर गल जाए तब गर्म मसाला पाउडर भी डाले और हरा धनिया डाल दे अब दाल को भी डाल दे दाल में पानी हिसाब से हो ये डाल गाढ़ी ही अच्छी लगती है

  4. 4

    2 मिनट कुक करे और गैस बंद करे रेडी है मसाले वाली मिक्स दाल हरे धनिया से गार्निश करें और सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

कमैंट्स

Similar Recipes