लौकी की सब्जी (lauki ki sabzi recipe in Hinid)

Mehak Kakkar
Mehak Kakkar @kakkar31
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 200 ग्रामलौकी-
  2. 2 प्याज -
  3. 2टमाटर-
  4. 2हरी मिर्च-
  5. 50 ग्राम चना दाल-
  6. 50 ग्राम तेल-
  7. 1चम्मच जीरा-
  8. 1/2 चम्मचगरम मसाला-
  9. 1/2 चम्मचहल्दी -
  10. 1चम्मचलाल मिर्च पाउडर-
  11. स्वाद अनुशार नमक - हींग-
  12. 1 चुटकी धनिये पत्ता

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    लौकी बनाने का विधि:- 

    1 सबसे पहले गैस पे पैन रख और उसमे तेल और जीरा डालकर थोड़ी देर पकाये |

    फिर उसमे प्याज,हरा और मिर्च को डाल कर थोड़ी देर भून ले |

    थोड़ी देर बाद उसमे टमाटर को डाल दे |

    फिर उसमे लहसुन का पेस्ट, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और नमक को डाल कर थोड़ी देर भून ले
    अब इसमें गरम मसाला और हींग को डाल कर मिला ले |

    फिर उसमे लौकी को डाल कर मिला कर ले |

  2. 2

    थोड़ी देर बाद उसमे चना को डाल कर उसे 10-15 मिनट तक ढक कर पकाये |

    फिर धनिया पत्ता डाल कर मिला ले |और हमारी लौकी की सब्जी बनकर तैयार है | इसे गरमा गरम रोटी, चावल या फिर किसी और चीज़ के साथ खा सकते है |

  3. 3

    अगर आपको काम समय में सब्जी बनाना है तो लौकी और दाल को कुकर में २ सिटी लगाकर पका ले और उसके बाद सब्जी को फ्राई करे |सब्जी में अगर ज्यादा पानी है तो उसे हमसे चलते हुए पकाये, जिससे की सब्जी जल्दी सुख जाएगी |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mehak Kakkar
Mehak Kakkar @kakkar31
पर

कमैंट्स

Similar Recipes