करवा चौथ की थाली (karwachaut ki thali recipe in Hindi)

kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad

व्रत के बाद कुछ अच्छी चटपटी खाने को दिल करता है इसलिए आज मैंने करवा चौथ थली तैयार की हूं इसमें मीठा चटपटी दोनों है क्रिस्पी पूरी पनीर मसाला खीर छोले और साथ में फ्राइड आलू दम बनाई हूँ

Happy' krwachouth to all friend's
#kc2021

करवा चौथ की थाली (karwachaut ki thali recipe in Hindi)

व्रत के बाद कुछ अच्छी चटपटी खाने को दिल करता है इसलिए आज मैंने करवा चौथ थली तैयार की हूं इसमें मीठा चटपटी दोनों है क्रिस्पी पूरी पनीर मसाला खीर छोले और साथ में फ्राइड आलू दम बनाई हूँ

Happy' krwachouth to all friend's
#kc2021

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
तीन से चार लोग
  1. पूरी के लिए
  2. 1/2 किलोआटा मैदा मिलाकर
  3. स्वादानुसारनमक
  4. आवश्यक्तानुसाररिफाइंड बनाने के लिए
  5. 2 चम्मचदही
  6. खीर बनाने के लिए
  7. 1 कपअरवा चावल
  8. 1 लीटरदूध
  9. 4-5 चम्मचचीनी
  10. आवश्यकतानुसारबारीक कटी ड्राई फ्रूट
  11. इलायची
  12. पनीर मसाला बनाने के लिए
  13. 500 ग्रामपनीर
  14. 3प्याज
  15. 4-5हरी मिर्च
  16. 3 इंचअदरक लहसुन 10 से 12 कली
  17. 4लाल टमाटर
  18. 2 चम्मचकाजू मगज पोस्ता मिला कर
  19. 4लाल टमाटर
  20. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  21. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  22. स्वाद अनुसारनमक
  23. आवश्यक्तानुसारबनाने के लिए रिफाइंड तेल
  24. छोले बनाने के लिए
  25. 500 ग्रामसफेद चना (5 घण्टे भिंगोय हुए)
  26. 3 बड़ाप्याज
  27. 3-6हरी मिर्च
  28. 2 इंच अदरक
  29. 10 कली लहसुन
  30. 2लाल टमाटर
  31. 10मेथी दाना
  32. 1चुटकी हींग
  33. 1तेजपत्ता
  34. 1 लाल मिर्च
  35. आवश्यक्तानुसारबारीक कटी धनिया पत्ता
  36. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  37. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  38. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  39. 1/2 चम्मचगोलकी पाउडर
  40. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  41. स्वाद अनुसारनमक
  42. आवश्यक्तानुसारबनाने के लिए सरसों तेल
  43. फ्राइड आलू दम बनाने के लिए
  44. 4-5उबली हुई आलू
  45. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  46. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  47. 1/2 छोटी चम्मचगोलकी पाउडर
  48. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  49. 1लाल टमाटर बारीक कटी
  50. 1/2 छोटा चम्मचबारीक कटी धनिया पत्ता
  51. 10मेथी दाना
  52. 1सूखी लाल मिर्च
  53. आवश्यक्तानुसारबनाने के लिए सरसों तेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    आटा में सभी सामग्री मिलाकर अच्छी तरह गूंथ ले और इसे कवर का 20 से 25 मिनट के लिए रख दें।।

  2. 2

    एक पतीले में दूध चढ़ाएं और इसमें उबाल आ जाए तो चावल को धोकर डालें और इसे चलाएं गैस को मीडियम रखें जब तक यह पक ना जाए जब चावल पूरी तरह से पक जाए तो इसमें चीनी डालकर 5 मिनट पकाएं अब गैस को बंद कर दे ऊपर से ड्राई फ्रूट्स सजा कर रख दें।

  3. 3

    पनीर मसाला बनाने के लिए सबसे पहले सभी कच्ची मसाले को प्याज़ अदरक लहसुन हरी मिर्च मगज पोस्ता काजू सभी को अच्छी तरह पीस ले टमाटर को प्युरि बना ले।

  4. 4

    कढ़ाई में तेल गर्म करें पनीर को चौकोर काटकर हाफ फ्राई कर दे इसमें पीसी हुई मसाले को डालें गैस को मीडियम कर दें और इसे चलाते रहें 5 मिनट बाद इसमें टमाटर प्युरि डाले जब मसाला तेल छोड़ने लगे और खुशबू आने लगे तब इसमें डेढ़ कप पानी डालने और इसे उबाल आने दें अब इसमें कसूरी मेथी गरम मसाला पाउडर डालकर 5 मिनट पकने दें अब इसमें पानी डालकर गैस को बंद कर दे।

  5. 5

    छोले बनाने के लिए फूली हुई सफेद चने को कुकर में डालकर तीन से चार सिटी लगाएं अब गैस को बंद कर दे।

  6. 6

    जार में प्याज़ अदरक लहसुन हरी मिर्च को डालकर पीस ले(इसमें से डेढ़ चम्मच मसाने को अलग रख ले इसे फ्राई आलू में डालेंगे)

  7. 7

    अब कढ़ाई में तेल गरम करें इसमें मेथी तेजपत्ताहींग लाल मिर्च डालकर थोड़ी देर चटकने दे अब इसमें बारीक कटी हुई टमाटर डालें 2 मिनट बाद इसमें पीसी हुई मसाले और सूखे मसाले को डालें जब यह तेल छोड़ने लगे और खुशबू आने लगे तब उबली हुई छोले को डालें इसे 10 मिनट भुने अब इसमें आधी बारीक कटी हुई धनिया पत्ता डालें और गरम मसाला डाल कर 2कप पानी डाले। इसे 5 मिनट पकने दें अब गैस को बंद कर दे। ऊपर से बाकी धनिया पत्ते को सजा दें। ।

  8. 8

    फ्राइड आलू बनाने के लिए कढ़ाई में तेल गर्म करें मेथी लाल मिर्च डालकर चटकने दे बारीक कटी टमाटर डालकर भुने अब इसमें छोले की डेढ़ चम्मच रखी हुई मसाले को डालें और हल्दी नमक जीरा गोलकी धनिया डालकर भुने जब मसाला अच्छी तरह पक जाए जब इसमें आलू को 4 भाग काट कर डालें और इसे ढक दें 2 मिनट बाद इसे चलाएं इसे 5 से 6 मिनट भुने अब इसमें धनिया पत्ता गरम मसाला पाउडर डालकर 2 मिनट पकाएं गैस को बंद कर दे।

  9. 9

    पूरी बनाने के लिए कढ़ाई में तेल गर्म करें आटे के छोटी-छोटी लोई बना ले अब इसे बेलन से बेल ले और गरम तेल में डालें पूरी को दोनों तरफ से लाल तथा पकने दें अब इसे किसी प्लेट में निकाल ले।

  10. 10

    अब एक बरा प्लेट ले चार कटोरी ले एक कटोरी में खीर दूसरी में पनीर मसाला तीसरी में छोले चौथी में फ्राई आलू डालें और प्लेट में पूरी डालें गरमा गरम व्रत की थाली तैयार है आप सभी को कैसी लगी आप सभी बनाएं और बताएं

  11. 11

    मैंने सभी रेसिपी को हल्के तेल मसलो मे बनाती हूँ और आज भी बनाई हूँ आप सभी को कैसा लगा प्लीज़ कॉमेंट बॉक्स मे बताये । हैप्पी करवा चौथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad
पर

Similar Recipes