इडली सैंडविच (recipe in hindi)

Indu Mathur
Indu Mathur @indukirasoi67
Jodhpur ( Rajasthan )

#bfr
इडली को हम कई तरह से बनाते हैं, आज मैंने इसे सैंडविच का रूप देकर बहुत ही स्वादिष्ट बनाया है। घर में बच्चो को बहुत ही पसंद आया।

इडली सैंडविच (recipe in hindi)

#bfr
इडली को हम कई तरह से बनाते हैं, आज मैंने इसे सैंडविच का रूप देकर बहुत ही स्वादिष्ट बनाया है। घर में बच्चो को बहुत ही पसंद आया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. स्टफिंग के लिए सामग्री:-
  2. 2उबले आलू
  3. 1प्याज बारीक कटी हुई
  4. 1हरी मिर्ची बारीक कटी हुई
  5. 1/ 2 चम्मचनींबू का रस
  6. 1/4 चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  7. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचतेल
  9. स्वादानुसारनमक
  10. आवश्यकतानुसारहरी धनिया
  11. इडली के लिए सामग्री :-
  12. 1 कपसूजी
  13. 1/2 कपदही
  14. 1/2 चम्मचईनो फ्रूट नमक
  15. 1/2 चम्मचराई
  16. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती
  17. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सब से पहले सूजी में दही और नमक मिलाकर मिक्स करें और 15 मिनट के लिए ढक कर रख दें।

  2. 2

    अब स्टफिंग के लिए कढ़ाई में तेल गरम करें, प्याज का छोंक लगाए, सारे मसाले और उबले आलू डाल कर अच्छे से भून कर स्टफिंग तैयार कर लें।

  3. 3

    अब सूजी के घोल को अच्छे से फेंट कर ईनो फ्रूट नमक डाल का मिक्स करे और मीडियम साइज की कटोरी में घोल डाल कर 10-15मिनट के लिए स्टीम करें।

  4. 4

    अब कटोरी बाहर निकाल कर इडली निकाले, थोड़ा ठंडा होने पर बीच में से गोलाई में काट लें। अब आलू की स्टफिंग आधी इडली पर लगाएं, ऊपर से आधी इडली वापस से रख दें।

  5. 5

    अब गैस पर नॉन स्टिक तवा गरम करें, हल्का सा तेल लगाए, अब राई और हरा धनिया छिड़के, और स्टफ्ड की हुईं इडली दोनो साइड से करारी शेक लें।

  6. 6

    अच्छे से गोल्डन ब्राउन होने तक शेक लें। अब हरी मिर्ची पर हल्का से तेल लगा कर गैस पर तड़का लें। गरम गरम इडली सैंडविच को टमाटर सॉस या अपनी पसंद की चटनी की और तड़का हरी मिर्ची के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indu Mathur
Indu Mathur @indukirasoi67
पर
Jodhpur ( Rajasthan )
cooking is my "Stress Buster "😊
और पढ़ें

Similar Recipes