चूरमा (Churma Recipe in Hindi)

Urvashi
Urvashi @cook_31386769
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
8-10 सर्विंग
  1. 2 कटोरीगेहूं काटा
  2. 200 ग्रामखोया
  3. 2 कटोरीघी
  4. 2 कटोरीबूरा
  5. 1/2 कटोरीपिसा हुआ नारियल
  6. 10-12बादाम
  7. 1 (1/4 चम्मच)इलायची पाउडर
  8. 1 कटोरीसूजी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गेहूं का आटा और सूजी इलायची पाउडर लेकर के उस में घी डालकर उसे अच्छे से हाथों से मिला लीजिए

  2. 2

    अब थोड़ा थोड़ा पानी डालकर इसका सब आटा गूंद लीजिए

  3. 3

    जब इसका आटा हुए 10 मिनट हो जाए तो 10 मिनट बाद की छोटी-छोटी लोन लेकर हाथों में लीजिए और बस दबा दीजिए

  4. 4

    इस तरह इसके ठेकुआ तैयार कर लीजिए

  5. 5

    ओवन के अंदर मंदी आच पर इनको अच्छे से शेक लीजिए

  6. 6

    जब भी अच्छे से सीख जाए तो ठंडा कर लीजिए

  7. 7

    अब इन्हें मिक्सी में बारीक पीस लीजिए

  8. 8

    गर्म करके को एक मंच पर सुनहरा होने तक भून लीजिए

  9. 9

    अब एक बार आप दीजिए उसके अंदर इसी हुए मिक्सर को खोया ड्राई फ्रूट्स और बुरा मिलाकर को हाथों से अच्छे से मिला लीजिए

  10. 10

    चूरमा तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Urvashi
Urvashi @cook_31386769
पर

Similar Recipes