अन्नकूट की सब्जी (annakut ki sabzi recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#Du2021 अन्नकूट कई सब्जियों को मिला एक तरह की मिक्स सब्जी बनती है जो कि गोवर्धन वाले दिन बनाई जाती है और इस सब्जी से भगवान कृष्ण को भोग लगाया जाता है। इसमें आप अपनी मनपसन्द कोई भी सब्जी डाल सकते हैं ई लौंग इसमें फल भी डालते हैं

अन्नकूट की सब्जी (annakut ki sabzi recipe in Hindi)

#Du2021 अन्नकूट कई सब्जियों को मिला एक तरह की मिक्स सब्जी बनती है जो कि गोवर्धन वाले दिन बनाई जाती है और इस सब्जी से भगवान कृष्ण को भोग लगाया जाता है। इसमें आप अपनी मनपसन्द कोई भी सब्जी डाल सकते हैं ई लौंग इसमें फल भी डालते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 40 मिनट
आठ से दस
  1. 8-10फ्रेंच बीन्स
  2. 1अरबी
  3. 10-12मूली के पत्ते
  4. 1कमल ककड़ी
  5. 50 ग्राम मेथी
  6. 50 ग्रामसोया साग
  7. 1मूली
  8. 1गाजर
  9. 1तोरई
  10. 2परवल
  11. 4-5सेम
  12. 1शिमला मिर्च
  13. 1फूल गोभी
  14. 100 ग्राम लौकी
  15. 50 ग्रामपालक
  16. 12-15ग्वार फली
  17. 1करेला
  18. 1कद्दू छोटा टुकडा
  19. 1पत्ता गोभी कद्दूकस की हुई
  20. 50 ग्रामसेंगरी
  21. 2-3टिंडा
  22. 4-5भिन्डी
  23. 1शलगम
  24. 3आलू छोटे
  25. 2बैंगन छोटे
  26. 1कच्चा केला
  27. 5टमाटर छोटे कटे
  28. 4कुंदरू
  29. 6-7 टेबल स्पूनतेल
  30. 6-7 टेबल स्पूनहरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  31. 5-6हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  32. 2 चम्मचअदरक बारीक कटी
  33. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  34. 1 पिंचहींग
  35. 2 चम्मचजीरा
  36. 2 चम्मचहल्दी पाउडर
  37. 2 चम्मचहरा धनिया - कटा हुआ
  38. 2 छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक
  39. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  40. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सब्जियों को अच्छे से धोकर साफ करके छोटा छोटा काट ले लीजिए.
    सब्जी बनाने के लिए पैन में 2 टेबल स्पून डालकर गरम होने के लिए गैस पर रख दीजिए. तेल गरम होने पर इसमें जीरा, 1 चुटकीहींग, डालें जीरा चटकने पर कटा हुआ टमाटर डालें फिर इसमें हल्दी पाउडर, थोड़ी सी बारीक कटी हरी मिर्च, 1 छोटी चम्मच नमक, 1 छोटी चम्मच अदरक डालकर मसाले को हल्का सा भून लीजिए ।

  2. 2

    अब मसालें में कटी हुई सब्जियां डालकर मिक्स कर दीजिए.
    गैस की आंच तेज करके सब्जियों को 2-3 मिनिट लगातार चलाते हुए भून लीजिए. फिर सब्जी में 1 छोटी चम्मच नमक और डालें मिर्च डालकर अच्छे से मिलाएं. सब्जी में ½ कप पानी डालकर सब्जी को ढककर मध्यम आंच पर 10 मिनिट पकने दीजिए.
    10 मिनिट बाद सब्जी को चैक कीजिए और अच्छे से चला दीजिए. सब्जी को फिर से ढककर 5-6 मिनिट पकने दें ।

  3. 3

    अब सब्जी को भी चैक कर लीजिए. आलू और बाकी सब्जी पककर तैयार है. सब्जी को पकने में लगभग 30 मिनिट का समय लगता है. अब साथ ही गरम मसाला और बारीक कटा हुआ हरा धनिया डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए. सब्जी थोड़ी सूखी सी लगे तो इसमें ¼ कप पानी डाल कर मिला दीजिए. सब्जी को ढककर धीमी आग पर 2-3 मिनिट पकने दीजिए और अच्छे से मैश करते हुये मिक्स करें।

  4. 4

    सब्जी को चैक कीजिए, सब्जी बनकर तैयार है गैस बंद कर दीजिए. सब्जी को प्याले में निकाल लीजिए. सब्जी को हरे धनिये से गार्निश कीजिए.
    गरमागरम अन्नकूट की सब्जी को पूरी के साथ परोसिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes