अन्नकूट सब्जी (annakut sabzi recipe in Hindi)

Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981

#du2021
मैंने बनाई है गोवर्धन पूजा के लिए अन्नकूट की सब्जी यह सब्जी अनेक प्रकार की सब्जियां मिलाकर बनाई जाती है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है

अन्नकूट सब्जी (annakut sabzi recipe in Hindi)

#du2021
मैंने बनाई है गोवर्धन पूजा के लिए अन्नकूट की सब्जी यह सब्जी अनेक प्रकार की सब्जियां मिलाकर बनाई जाती है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
10 से 12 लोग
  1. 6आलू
  2. 1मूली एक गाजर
  3. 1बैंगन एक परवल
  4. 3-4पालक के पत्ते 8 से 10 मेथी के पत्ते
  5. 1 छोटासा टुकड़ा लौकी का और एक कद्दू का छोटा सा टुकड़ा
  6. 2भिंडी तीन से चार भट्ट की फली
  7. 1छोटी कटोरी बंद गोभी के पत्ते तीन से चार लोबिया की फली
  8. 1 छोटासा करेला एक छोटी सी तोरई
  9. 1 छोटासा अमरुद एक छोटा सेब
  10. 1 छोटासा केला चार से पांच सिंघाड़े
  11. 1नन्ना टुकड़ा जिमीकंद
  12. 1छोटी अरबी एक छोटा टिंडा
  13. 2-3 टुकड़ेगोभी के तीन से चार टमाटर
  14. 1 छोटासा खीरा एक आमला
  15. 1 टुकड़ाअदरक दो कुंदरू
  16. 1 चम्मचहल्दी
  17. 3 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1बड़ी चम्मच गरम मसाला पाउडर
  19. 8-10हरी मिर्च
  20. 1 चम्मचजीरा
  21. 1/4 चम्मचहिना पाउडर
  22. स्वाद अनुसारनमक
  23. 1 चम्मचसब्जी मसाला
  24. 1 चम्मचखटाई पाउडर
  25. 150 ग्राम ग्रामसो का तेल
  26. 8-10काजू
  27. 8-10 किशमिश
  28. 2लौंग
  29. 1 हरी इलायची
  30. 12 काली मिर्च
  31. 1 टुकडा जावित्री दालचीनी
  32. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सारी सब्जियों को छीलकर धोकर साफ करने छोटे टुकड़ों में काट लें

  2. 2

    सब्जियों को कुकर में डालें स्वादानुसार नमक आधी चम्मच हल्दी पाउडर 3 से 4 हरी मिर्च काट कर डाल दें और ढक्कन बंद कर दें गैस पर कुकर को रख दें

  3. 3

    एक सिटी आने के बाद में गैस बंद कर दें और कुकर को ठंडा होने दें

  4. 4

    दो टमाटर काटकर मिक्सी जर में डाले और हरी मिर्च अदरक और खड़े मसाले डालकर पीस लें

  5. 5

    गैस पर कढ़ाई गर्म होने रखें उसमे सारा तेल डाल दें जब तेल गरम हो जाए तब उसमें जीरा हींग हल्दी लाल मिर्च पाउडर डालें फिर टमाटर का पेस्ट डालकर चलाते हुए भूनें धनिया पाउडर डाल दें और उबली हुई सब्जियां डाल दें

  6. 6

    सब्जियों को चलाएं 5 मिनट बाद गरम मसाला खटाई पाउडर डालकर चलाएं उसका पानी सूख जाए गैस बंद कर दें और काजू किशमिश डाल दें हमारी गोवर्धन स्पेशल अन्नकूट की सब्जी बन कर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981
पर
आई लव कुकिंग खाना बनाना मेरा पैशन है
और पढ़ें

Similar Recipes