विंटर स्पेशल वेजिटेबल पूड़ी (winter special vegetable Poori recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#2022 #w2
#aata
सर्दियों ने अपनी दस्तक दे दी है ऐसे में भारतीय घरों में तरह-तरह के स्वादिष्ट पराठे पूरी बनाए जाते हैं. सर्दियों में सब्जियां भी खूब अच्छी आती है, इसी बात को ध्यान में रखकर मैंने तरह तरह की सब्जियों और हल्के स्पाइस से युक्त पूरी बनाई है. यह पूरी स्वादिष्ट होने के साथ ही सब्जियों के कारण हेल्दी भी हैं .
इन पूरियों को आप ब्रेकफास्ट या लंच में चटनी, रायते के साथ सर्व कर सकते हैं.आइए देखते हैं सरल तरीके से भी बनाने की विधि !

विंटर स्पेशल वेजिटेबल पूड़ी (winter special vegetable Poori recipe in Hindi)

#2022 #w2
#aata
सर्दियों ने अपनी दस्तक दे दी है ऐसे में भारतीय घरों में तरह-तरह के स्वादिष्ट पराठे पूरी बनाए जाते हैं. सर्दियों में सब्जियां भी खूब अच्छी आती है, इसी बात को ध्यान में रखकर मैंने तरह तरह की सब्जियों और हल्के स्पाइस से युक्त पूरी बनाई है. यह पूरी स्वादिष्ट होने के साथ ही सब्जियों के कारण हेल्दी भी हैं .
इन पूरियों को आप ब्रेकफास्ट या लंच में चटनी, रायते के साथ सर्व कर सकते हैं.आइए देखते हैं सरल तरीके से भी बनाने की विधि !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कपगेहूँ का आटा
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 3-4 चम्मचदही
  4. 1शिमलामिर्च (कद्दूकस किया हुआ)
  5. 1/4 कपफूलगोभी (कद्दूकस किया हुआ)
  6. 2-3 चम्मचपत्तागोभी (बारीक कटा)
  7. 1/2गाजर (किसा हुआ)
  8. 1 छोटाप्याज (बारीक कटा)
  9. 1/4 कपबीन्स (बारीक कटी)
  10. 2हरीमिर्च (बारीक कटी)
  11. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  12. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1 चुटकीभर हींग
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आवसकता अनुसार कुकिंग ऑयल

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सभी सब्जियों को अच्छी तरह धोकर साफ कर लीजिए.

  2. 2

    अब सभी सब्जियों को महीन- महीन चॉप (या कद्दूकस) कर लीजिए.

  3. 3

    एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा छान कर निकाल लीजिए और उसमें सूजी को मिला दीजिए. अब बारीक कटी हुई हरी मिर्च, जीरा, चिली फ्लेक्स, हल्दी पाउडर, कसूरी मेथी, दही और नमक डालकर सबको अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे.

  4. 4

    अब बहुत थोड़ा सा पानी डालते हुए डो लगा लेंगे और 15 मिनट के लिए रेस्ट के लिए कवर कर रख देंगे

  5. 5

    अब डो से लोई तोड़ लेगे और उसका पेड़ा बनाकर थोड़ा पलथन लगा लेंगे. फिर चकले पर बेलन की सहायता से गोल बेल लेंगे.इसी तरह सारी वेजिटेबल पूरियां बेल लेंगे

  6. 6

    कढ़ाई में कुकिंग ऑयल गर्म कर मध्यम आंच पर पूरियों को डालकर दोनों साइड से सुनहरा कर लेंगे फिर एक्स्ट्रा ऑयल निकालने के लिए किचन टॉवल पर निकाल लेंगे.

  7. 7

    गरमा गरम वेजिटेबल पूरिया रेडी है.

  8. 8

    इन्हें हरी धनिया की खट्टी चटनी और टमाटर की मीठी चटनी के साथ सर्व करें और आनन्द लें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes