मूंगदाल छिलका पराठा (moong dal chilka paratha recipe in Hindi)

Indu Rathore
Indu Rathore @indurathore

बचपन मे मम्मी कभी कभी मूंग के दाल का कुछ बनाती थी तो उसके छिलके का पराठा या रोटी बना देती थी। आज मैंने उसी रेसिपी को कुछ अपने नए तरीके से बनाया ह आप भी इसे जरूर बनाये।दाल का कुछ भी जब हम बनाते ह तो छिलको को फेक देते हैं जबकि इसमे फाइबर बहुत होता है इसलिए मैंने इसका प्रयोग किया है।
#sep
#pyaz

मूंगदाल छिलका पराठा (moong dal chilka paratha recipe in Hindi)

बचपन मे मम्मी कभी कभी मूंग के दाल का कुछ बनाती थी तो उसके छिलके का पराठा या रोटी बना देती थी। आज मैंने उसी रेसिपी को कुछ अपने नए तरीके से बनाया ह आप भी इसे जरूर बनाये।दाल का कुछ भी जब हम बनाते ह तो छिलको को फेक देते हैं जबकि इसमे फाइबर बहुत होता है इसलिए मैंने इसका प्रयोग किया है।
#sep
#pyaz

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्राममूंग के दाल का छिलका
  2. 1/2 कटोरीआटा
  3. 1/2 कटोरीबेसन
  4. 2हरी मिर्च कटी हुई
  5. 2बड़े प्याज़ कटे हुए
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 2 चुटकीहींग
  8. 10-12अजवाइन के पत्ती
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 5कली लहसुन का पैस्ट
  11. 2 चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    रात भर भीगी हुई दाल से छिलको को अलग कर ले साफ पानी से धो ले। अब उसे ग्राइंडर में डालकर महीन पेस्ट बना ले।

  2. 2

    आटा,बेसन,प्याज,हरीमिर्च,,जीरा,नमक,हींग 2 चम्मच तेल सब चीजों को ड़ालकर आटा लगा ले। साथ में लहसुन का पेस्ट,औऱ, अजवाइन की पत्ती को महीन चोप कर के आटे के साथ सान ले।

  3. 3

    10 मिनट के लिए रख दे। अब उसकी छोटी छोटी लोई बनाकर अपनी इच्छानुसार शेप देकर पराठा शेक ले।

  4. 4

    अब उसे कोई भी सॉस या चटनी के साथ सर्व करें लीजिये आपका मूंगदाल छिलका पराठा खाने के लिए तैयार हैं। ये बहुत ही हेल्थी ओर फाइबर से भरपूर होता है।आप चाहे तो इसे रोटी के तरह शेक कर इसके ऊपर लहसुन हरीमिर्च वाला नमक लगाकर खाये तो भी बहुत टेस्टी लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indu Rathore
Indu Rathore @indurathore
पर

Similar Recipes