मटन दो प्याजा (Mutton do pyaza recipe in hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

मटन दो प्याजा (Mutton do pyaza recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे 30 मिनट
4 लोग
  1. 1/2 किलोमटन
  2. 5मीडियम साइज़ के प्याज
  3. 2लहसुन साबुत
  4. 1 इंचअदरक टुकड़ा
  5. 5लाल मिर्च खड़ा
  6. 8- 10काली मिर्च दाने
  7. 3बड़ी इलायची
  8. 3छोटी इलायची
  9. 1/2 टी स्पूनजीरा
  10. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1/2 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  13. 3तेज पत्ता
  14. 1/2 टी स्पूनगर्म मसाला पाउडर (घर का बना)
  15. 4 टेबल स्पूनसरसो तेल
  16. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटे 30 मिनट
  1. 1

    मटन को धूल ले, प्याज को स्लाइस में कट करे,लहसुन को छील ले,अदरक को कद्दूकस करे,मसालों को दरदरा पीस ले

  2. 2

    कुकर में तेल डाले तेल गर्म हो जाय तो प्याज, लहसुन डाले तेज पत्ता और लाल मिर्च भी डाल दे प्याज़ गोल्डन हो जाय तो मसाले डाल दे और भुने अदरक भी डाल दे मसाले थोड़े भून जाय तो मटन डाल कर भुने इसी समय नमक भी डाल दे

  3. 3

    प्याज के गलने तक मटन को भुने जब तक तेल न छोड़ने लगे तले में लगने लगे तो थोड़ा सा पानी डाल दे और भुने

  4. 4

    मटन अच्छे से भून जाय तब इसी समय दरदरा कूट गर्म मसाला भी डाल दे और पाउडर गर्म मसाला भी डाल दे जरूरत के हिसाब से थोड़ा पानी डाल दे और कुकर बन्द कर दे 1 सीटी हो जाने के बाद गैस बंद कर दे और इसे बाटी,रोटी या नान के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

कमैंट्स

Similar Recipes