टमाटर सेवई उपमा(tamater sevyi upma recipe in hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
२ लोग
  1. 1पैकेट सेवई (135 ग्राम)
  2. 1प्याज
  3. ३ हरी मिर्च
  4. ५,६ कड़ी पत्ते
  5. १ टमाटर
  6. १ आलू
  7. धनिया पत्ती आवश्यकतानुसार
  8. १ बड़ी चम्मच तेल रिफाइंड
  9. नमक स्वादानुसार
  10. २ कप पानी

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम आलू, प्याज टमाटर मिर्च को अच्छे से छील कर धोकर काट लेंगे। कड़ाही गैस पर रखेंगे तेल गर्म हो जाए तो इसमें जीरा, करो पत्ते डालेंगे। भुन जाए तब आलू को डालकर भूनेंगे, प्याज भी भूनेंगे। फिर टमाटर डालेंगे साथ में नमक स्वादानुसार डालकर पकाएंगे।

  2. 2

    इसके पश्चात २ कप पानी डालकर उबलने देंगे। उबल जाय तब इसमें सेवाईयों को डालकर हल्के हाथों से चलाएंगे।

  3. 3

    अच्छे से मिला लेंगे। गैस बंद करेंगे। एक बाउल में निकाल लेंगे।

  4. 4

    धनिया पत्ती से गार्निश करेंगे। सर्व के लिए तैयार है।

  5. 5

    मैने पतले वाले सेवई तोड़कर लिए हैं, आप मोटे सेवई भी ले सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes