प्याज़ की सब्जी (pyaz ki sabzi recipe in Hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#2022 #W3
आज मैने प्याज़ की सब्जी बनाई है जो टेस्टी बनी है और झटपट बन भी जाती है ओर टेस्टी तो बनती ही है

प्याज़ की सब्जी (pyaz ki sabzi recipe in Hindi)

#2022 #W3
आज मैने प्याज़ की सब्जी बनाई है जो टेस्टी बनी है और झटपट बन भी जाती है ओर टेस्टी तो बनती ही है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 300 ग्रामछोटी प्याज
  2. 1/4 कपमूंगफली के भुने हुए दाने
  3. 1/4 कपतिल
  4. 1/2 कपबेसन सेव
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  7. 8-10लहसुन की कलियां
  8. 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  13. 3लौंग
  14. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  15. 4-5काली मिर्च
  16. 1/4 चम्मचनमक
  17. 1 कपऑयल
  18. 2टमाटर
  19. 8-10काजू
  20. 1 चम्मचगरम मसाला
  21. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले प्याज़ को छील कर फोटो में बताया है इसी तरह क्रॉस काट ले

  2. 2

    अब एक कड़ाई मे ऑयल ले ओर प्याज़ को सुनहरा भून ले ओर टमाटर ओर काजू की पेस्ट बना ले

  3. 3

    अब मिक्सी बाउल में मूंगफली के दाने,तिल,बेसन सेव,हरी मिर्च,अदरक,लहसुन, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर,अमचूर पाउडर, लौंग, दालचीनी और काली मिर्च डाल कर दरदरा पीस ले अब एक कड़ाई में ऑयल ले(प्याज भुनी थी वही ऑयल यूज करे)ओर ये मसाला भून ले

  4. 4

    अब टमाटर ओर काजू की पेस्ट डाले ओर 2 मिनिट पकाए अब भुने हुए प्याज़ डाले ओर थोड़ा सा पानी डाले ओर पकाए जब ऑयल ऊपर आए तब तक पकाए

  5. 5

    अब सर्विंग बाउल में निकाल कर ऊपर से हरा धनिया डाल कर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes