भरवां प्याज (Bharwan Pyaz recipe in Hindi)

Sonali Jain
Sonali Jain @sonali1487
Indore

#sep
#pyaz
जब घर में कोई सब्जी ना हो तो बनाइए ये स्वादिष्ट ओर झटपट बनने वाली भरवां प्याज़ की ग्रेवी वाली सब्जी।

भरवां प्याज (Bharwan Pyaz recipe in Hindi)

#sep
#pyaz
जब घर में कोई सब्जी ना हो तो बनाइए ये स्वादिष्ट ओर झटपट बनने वाली भरवां प्याज़ की ग्रेवी वाली सब्जी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 10-12प्याज (छोटे)
  2. 1 चम्मचलाल मिर्च
  3. 1/2 चम्मचहल्दी
  4. 1 चम्मचधनिया
  5. 1 चम्मचबेसन
  6. 1 चम्मचअमचूर
  7. 1 चम्मचसौंफ
  8. 1/4 चम्मचनमक
  9. 4लौंग
  10. 4काली मिर्च
  11. 1दालचीनी का टुकड़ा
  12. 1चक्र फूल
  13. 1जावित्री
  14. ग्रेवी के लिए
  15. 2टमाटर
  16. 2हरी मिर्च
  17. 1अदरक का टुकड़ा
  18. 4-5लहसुन की कलियां
  19. 1/2 कटोरीदही
  20. स्वादानुसारनमक
  21. आवश्यकतानुसार हरा धनिया बारीक कटा

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले प्याज़ को छीलकर उसमें + के आकार के 4 कट लगा ले।

  2. 2

    अब एक कटोरी में नमक,मिर्च,धनिया,हल्दी,अमचूर,बेसन, सौंफ मिला लेे।ओर उसमें 2 चम्मच सरसो का तेल डालकर मिला लें

  3. 3

    अब इस मसाले को प्याज़ में भर दे।

  4. 4

    अब एक खरल में लौंग,काली मिर्च,जावित्री,दालचीनी, चक्रफूल को दरदरा कूट ले।

  5. 5

    अब कड़ाई में तेल गरम करें उसमें जीरा,राई, ओर कुटा हुए गरम मसाला डाले।

  6. 6

    अब इसमें भरे हुए प्याज़ डालकर 2 मिनिट ढककर पकाए।

  7. 7

    जब तक प्याज़ पक रहे है हम ग्रेवी के लिए टमाटर,हरी मिर्च,अदरक,लहसुन को मिक्सर में बारीक पेस्ट बना लेंगे।

  8. 8

    अब 2-3 मिनिट बाद प्याज़ को थोड़ा सा चला लेंगे। अब इसमें पीसा हुआ पेस्ट डालकर मिलाए।ओर साथ ही भरावन का मसाला भी डाल दे।ओर 2-3 मिनिट पकने दे।

  9. 9

    जब मसाला तेल छोड़ने लगे तब इसमें फेंटा हुआ दही डाले ओर हलके हाथो से मिलाए ।

  10. 10

    अब ढककर 2-3 मिनिट तक पकाए ।खोलकर देखे तो ग्रेवी ने तेल छोड़ दिया है ओर प्याज़ में भी अंदर तक मसाले चले गए है।

  11. 11

    अंत में हरा धनिया डालकर आंच बन्द कर दे।गरमा गरम भरवां प्याज़ रोटी या पराठे के साथ बहुत बढ़िया लगते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sonali Jain
Sonali Jain @sonali1487
पर
Indore
l love cooking 😍 n passionate about it 🤩... specially baking cakes 🎂...cooking is drug for me❣️
और पढ़ें

Similar Recipes