पालक की खिचड़ी (palak ki khichdi recipe in Hindi)

Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi

#2022#w3
पालक खिचड़ी बनाना एकदम आसान है।टेस्ट के साथ के हैल्थी भी है।रंग हरा है तो बच्चे भी खाना पसंद करते हैं।

पालक की खिचड़ी (palak ki khichdi recipe in Hindi)

#2022#w3
पालक खिचड़ी बनाना एकदम आसान है।टेस्ट के साथ के हैल्थी भी है।रंग हरा है तो बच्चे भी खाना पसंद करते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4लोग
  1. 2 कपकटे हुए पालक,
  2. 1कप खिचड़ी वाले चावल,
  3. 1/2कप मूंग की दाल
  4. 2प्याज़ कटे हुए
  5. 2 टमाटर कटे हुए,
  6. 2 हरी मिर्च
  7. 1छोटीअदरक के टुकड़े,
  8. 10-12 लहसुन की कलिया,
  9. 1 चम्मच साबूतजीरा
  10. 8दाने काली मिर्च,
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  13. स्वादनुसारनमक
  14. 1तेज पत्ता
  15. आवश्यकतानुसार,तेल हिसाब से,थोड़ी सी हरी धनिया
  16. 1 बड़ा चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पहले कुकर में चावल और दाल को नमक हल्दी डालकर 2 कप पानी डालकर 2 सिटी आने तक पका लें।

  2. 2

    अब मिक्सी मेंअदरक लहसुनजीरा काली मिर्च, ओर हरी मिर्च डाल कर पीस लें

  3. 3

    पालक को भी अलग से मिक्सी में पीस कर रख लें।

  4. 4

    अब कडाही में तेल गरम करें।फिर तेजपत्ता प्याज़ डाले प्याज़ गुलाबी हो जाय तो टमाटर और पिसा मसाला नमक हल्दी डाल कर भूनें।फिर पालक जो पीस कर रखें है उसे भी डाल दें।

  5. 5

    5-7 मिनट भूनने के बाद पकी हुई दाल चावल को डाल दें।अच्छे से मिलाये।अब गर्म मसाला डाल कर 2-3 मिनट चलाते हुए पकायें।अब गैस बंद कर दे।

  6. 6

    घी डाल दे हरा धनियां डाल कर ढ़क कर छोड़ दे।

  7. 7

    अब सर्व के लिए तैयार है पालक के8 हरी खिचड़ी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi
पर

Similar Recipes